भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को मुरैना से एक झटका लगा है. मध्य प्रदेश के कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक सत्य प्रकाश सखवार से BJP ज्वाइन कर ली है. मंगलवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा की मौजूदगी में सत्य प्रकाश सखवार भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. बता दें कि ये मुरैना की अंबाह से पूर्व विधायक रहे हैं. सखवार के पार्टी ज्वाइनिंग के दौरान मौके पर सीएम शिवराज, वीडी शर्मा और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा मौजूद रहे.
कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए सखवार: विधानसभा चुनाव को लेकर मध्यप्रदेश के राजनीति में हलचल बनी हुई है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व विधायक सखवार भाजपा में शामिल हो गया हैं. ऐसे में कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं. बता दें कि सत्य प्रकाश सखवार अनुसूचित जाति के बड़े नेता हैं जो दलित वर्ग से आते हैं. ऐसे में दलित वर्ग को लेकर ये बीजेपी का बड़ा कदम माना जा रहा है. वहीं, भाजपा में शामिल होते ही सखवार ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि "कांग्रेस में कोई संगठन नहीं है. न कोई दल है और न कोई नेता है. कांग्रेस गुटों की पार्टी है. अपने-अपने गुटों में बंटी हुई है. मैं चुनाव लड़ने के लिए खड़ा हुआ था, उन्होंने कहा कि मुझे हरवाया गया है. कांग्रेस के नेताओं ने ही मुझे हरवाया है."
MP Political News: IRS अधिकारी की पत्नी ने थामा BJP का दामन, वीडी शर्मा ने दिलाई सदस्यता
सखवार बीजेपी में क्यों शामिल हुए: सखवार बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. सत्य प्रकाश सखवार ने कहा कि "उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों और सीएम शिवराज सिंह चौहान के विकास कार्यों से प्रभावित होकर भाजपा की सदस्यता ली. है" उन्होंने ये भी दावा किया कि "कांग्रेस ने दलित समुदाय के लिए कुछ नहीं किया इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में उनकी हार सुनिश्चित है."