भोपाल। छत्तीसगढ़ में पिछले माह मुख्यमंत्री के करीबियों पर ईडी के छापों के बाद अब मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने आशंका जताई है कि मध्य प्रदेश में विपक्षी नेताओं पर ईडी और आईटी की कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि "मध्य प्रदेश में विपक्ष के ऊपर छापा डालने की योजना है, जबकि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार के मंत्री और अधिकारियों पर छापे डाले जा रहे हैं. यह उनकी घबराहट की निशानी है, लेकिन इससे कांग्रेस के नेता डरने वाले नहीं हैं."
कांग्रेस नेताओं पर छापे डालने की तैयारी: कमलनाथ के आवास पर लोकसभा प्रभारियों की बैठक में शामिल होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने मीडिया से चर्चा के दौरान केन्द्र सरकार पर आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय जैसी केन्द्रीय एजेंसियों के दुरूपयोग का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में जगह-जगह आयकर विभाग और प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस खोले जा रहे हैं. अधिकारी पदस्थ किए जा रहे हैं. पूरे छत्तीसगढ़ में हमारे मंत्री, अधिकारी, कर्मचारी और स्टाफ के लोगों पर ईडी और आईटी की टीम लगी हुई है, क्योंकि वहां पांच साल से कांग्रेस सरकार में है, लेकिन मध्य प्रदेश में जो भ्रष्टाचार का साम्राज्य है, वहां अगर ईडी और आईटी के ऑफिस खुल रहे हैं तो बीजेपी के मंत्री, उनके चहेते अधिकारी कर्मचारियों पर छापे डालिए, लेकिन जो खबरें आ रही हैं कि कांग्रेस नेताओं पर छापे डाले जाएंगे. यानी कि विपक्ष के ऊपर छापा डालने की योजना मध्य प्रदेश में है.
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ और राजस्थान में डाले जा रहे हैं छापे: दिग्विजय सिंह ने कहा कि "छत्तीसगढ़ और राजस्थान में सरकार के मंत्री और अधिकारियों पर छापे डाले जा रहे हैं, यह उनके घबराहट की निशानी है. हमें सूचना मिल रही है घबराई हुई बीजेपी की सरकार उन घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जिन्होंने सैकड़ों हजारों करोड़ की संपत्ति इकट्ठी कर ली है, बल्कि जो सत्ता से बाहर हैं और जिन्होंने संघर्ष किया है, उन पर छापे डालने और दवाब बनाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है." दिग्विजय सिंह ने कहा कि "हम इससे डरने वाले नहीं हैं, डरे वह जिसने गलत काम किया हो और गलत काम से संपत्ति बनाई हो."
-
चोर को सब चोर ही नजर आते हैं!
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने हमेशा चोरी ही की है, इसलिए इन्हें ईडी और सीबीआई से डर लगता है। pic.twitter.com/9P6ExGisOh
">चोर को सब चोर ही नजर आते हैं!
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 12, 2023
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने हमेशा चोरी ही की है, इसलिए इन्हें ईडी और सीबीआई से डर लगता है। pic.twitter.com/9P6ExGisOhचोर को सब चोर ही नजर आते हैं!
— VD Sharma (@vdsharmabjp) September 12, 2023
दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने हमेशा चोरी ही की है, इसलिए इन्हें ईडी और सीबीआई से डर लगता है। pic.twitter.com/9P6ExGisOh
दिग्विजय सिंह के आरोपों पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का बयान: उधर, दिग्विजय सिंह के आरोपों पर मध्य प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि "चोर को सब चोर ही नजर आते हैं ! दिग्विजय सिंह और कमलनाथ ने हमेशा चोरी ही की है, इसलिए इन्हें ईडी और सीबीआई से डर लगता है."
गौरतलब है कि पिछले माह छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय प्रवर्तन निदेशालय द्वारा रायपुर और भिलाई में सीएम भूपेष बघेल के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और ओएसडी के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की गई थी. यह कार्रवाई कथित शराब और कोयला परिवहन घोटाले को लेकर की गई थी. इसके अलावा राजस्थान में भी जल जीवन मिशन में गड़बड़ी को लेकर ईडी द्वारा छापेमार कार्रवाई की गई है.