भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के बाद अब लोगों को 3 दिसंबर का बेसब्री से इंतजार है. 3 दिसंबर को सुबह 10 बजे से नतीजे आने शुरू हो जाएंगे. सबसे पहला नतीजा मध्यप्रदेश की सेंधवा विधानसभा का आएगा. उधर चुनाव आयोग लगातार प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहा है.
सबसे पहले सेंधवा का आएगा रिजल्ट: बताया जा रहा है कि 3 दिसंबर को सबसे पहला रिजल्ट सेंधवा, पानसेमल और कुरवाई विधानसभा का आएगा. यहां सबसे कम उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. जबकि सबसे देर में परिणाम अटेर, सतना, नरेला, भिंड, टीकमगढ़, सागर, गुढ़ और ग्वालियर विधानसभा का आएगा. इन विधानसभाओं में 20 से ज्यादा उम्मीदवार चुनाव मैदान उतरे हैं.
हर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण: वोटिंग के बाद EVM मशीनों को जिला मुख्यालयों पर बनाए गए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रखा गया है. इन स्ट्रांग रूम पर सेंट्रल फोर्सेस के जवानों को तैनात किया गया है. इधर बीते दिनों मुख्य चुनाव पदाधिकारी अनुपम राजन ने अधिकारियों के साथ भोपाल की पुरानी जेल स्थित काउंटिंग स्थल और सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया.
ये भी पढ़ें: |
हर विधानसभा में 14 टेबलें लगेंगी: मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि हर विधानसभा में 14 टेबलें लगाई जाती हैं. उसमें काउंटिंग एजेंट भी मौजूद होते हैं. सभी जिला मुख्यालय पर स्ट्रांग रूम में सेंट्रल फोर्स लगाई गई है. सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं और उसकी लाइव तस्वीरें काउंटिंग स्थल के बाहर स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं. जहां से राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता लगातार उन्हें देख सकते हैं. आयोग के निर्देशों का सख्ती से पालन किया जा रहा है. स्ट्रांग रूम और काउंटिंग स्थल पर किसी के भी जाने पर सख्त मनाही है.
खंडवा मामले में रिपोर्ट का इंतजार: उधर खंडवा में पोस्टल बैलेट की वोटिंग 17 नवंबर के स्थान पर 20 नवंबर को कराए जाने के मामले में मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग को रिपोर्ट भेज दी है. खंडवा में वोटिंग दिनांक 17 नवंबर के बाद पोस्टल बैलेट की वोटिंग कराई गई. 20 नवंबर को 123 डाक मत पत्र डलवाए गए थे. इसकी शिकायत चुनाव आयोग को की गई है. कांग्रेस ने इसको लेकर आरोप लगाया था कि बीजेपी के इशारे पर सरकारी कर्मचारियों के वोट डलवाए गए.