भोपाल। श्यामला हिल्स स्थित रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप में पिछले नौ सालों से संचालिक मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय सोमवार को मुल्ला रमूजी भवन के बेसमेंट में स्थानांतरित हो गया है. अनौपचारिक रूप से स्थानांतरित विद्यालय के आगामी सत्र की शुरुआत यहीं होगी. अभी से पहले रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप को ड्रामा स्कूल 1 लाख रुपए प्रतिमाह किराया देता था, लेकिन अब मुल्ला रमूजी संस्कृति भवन में शिफ्ट हो जाने के बाद नाट्य विद्यालय का यह पैसा बचेगा.
जानकारी के मुताबिक नाट्य विद्यालय को शिफ्ट किए जाने की प्रमुख वजह विद्यालय द्वारा हर माह किराए पर खर्च की जाने वाली राशि को बचाना है. विद्यालय का प्रति माह एक लाख किराया और लगभग 24 हजार रुपये बिजली का बिल खर्च होता था. रंगश्री लिटिल बैले ट्रुप ट्रस्ट की बिल्डिंग में रहते हुए विद्यालय को प्रतिमाह एक लाख रुपये किराया देना होता था. कोरोना काल में आए आर्थिक संकट के कारण संस्कृति विभाग ने ये फैसला लिया है.
नए भवन के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित उर्दू अकादमी के सामने वाले हॉल को सीन वर्क और अन्य रंगमंचीय गतिविधियों के लिए दिया गया है. वहीं भवन के पीछे स्थित छोटी जमीन को प्रस्तुतियों के लिए आने वाले समय में तैयार किया जाएगा. खाली जगह में एक ओपन थिएटर का निर्माण किया जाएगा, जहां भी सांस्कृतिक कार्यक्रमों और गतिविधियों का संचालन किया जाएगा.
वरिष्ठ रंगकर्मी और मध्यप्रदेश नाट्य विद्यालय आलोक चटर्जी ने ईटीवी भारत को बताया कि लॉकडाउन के बाद स्टूडेंट अपने घर चले गए थे. उनकी क्लास भी ऑनलाइन ही लग रही है. इन परिस्थितियों में समापन समारोह कर पाना मुमकिन नहीं होगा, इसलिए स्थितियां सुधरने पर वर्तमान बैच के समापन समारोह पर विचार किया जाएगा. वहीं नए सत्र के लिए देश भर से एडमिशन लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन ही किया जाएगा.