मध्यप्रदेश में आज दिनभर क्या रही हलचल. प्रदेश में क्या कुछ रहा खास. एमपी की हर छोटी-बड़ी खबर पर एक नजर. देखिए MP दिनभर ईटीवी भारत मध्यप्रदेश पर.
लॉकडाउन के बाद भी कोरोना की संख्या में इजाफा, एमपी में अबतक 39 पॉजिटिव मरीज
लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना के पॉजिटिव और संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. मध्यप्रदेश में अब तक 39 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि दो लोगों की मौत हो गई है. बता दें प्रदेश में सबसे ज्यादा 20 कोरोना संक्रमित इदौर में हैं.
सीएम शिवराज ने किया फेसबुक लाइव, बताई कोरोना को लेकर की जा रही तैयारिया
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से रूबरू हुए. उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार सभी लोगों के साथ हैं. दूसरे राज्यों में काम करने वाले दिहाड़ी मजदूरों के लिए उन्होंने कहा जो जहां वहीं रुक जाएं. उन्हें रहने और खाने की व्यवस्था वहीं मुहैया कराई जाएगी.
कोरोना कहर: संकट के समय काम कर रहे लोगों का मुख्यमंत्री ने जताया आभार
प्रदेश में इस संकट की घड़ी में बी काम करने वालों का मुख्यमंत्री सिवराज सिंह ने आभार जताया है. सीएम ने वीडियो जारी कर कहा कि संकट की इस घड़ी में अपनी जान की परवाह किये बिना डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिकल कर्मी, पत्रकार, पुलिसकर्मी, नगरीय निकायों के अमले, राजस्व अमले, स्वयं सेवी संस्थाएं काम कर रही हैं. उनके इस काम का ऋण कभी चुकाया नहीं जा सकेगा.
कांग्रेसी विधायक और जनप्रतिनिधि करें कोरोना पीड़ितों की मदद - कमलनाथ
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में चल रहे कोरोना वायरस के संकट के समय में कांग्रेस विधायकों और जनप्रतिनिधियों से लोगों की मदद करने की अपील की है. उन्होंने शनिवार की शाम प्रदेश की जनता के नाम पत्र लिखा है साथ ही उन्होंने सभी लोगों से संयम बरतते हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की भी अपील की है ताकि सभी लोग सुरक्षित रहें.
दिग्विजय सिंह ने दी शिवराज को नसीहत, कहा- स्क्रीनिंग के बाद भेजें मजदूरों को घर
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज के लिए ट्वीट करते हुए कहा है कि सरकार ने गरीबों को तीन माह के अनाज देने का ऐलान तो कर दिया, लेकिन अभी तक कंट्रोल की दुकानों तक अनाज नहीं पहुंचा है. उन्होंने कहा कि सरकार ने गरीबों के लिए अच्छा पैकेज दिया है, उसके क्रियान्वयन में समय लगता है, ऐसे में लालफीताशाही से ऊपर उठकर काम करना चाहिए.
लॉकडाउन में गाय की सेवा कर रहे हैं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा, वीडियो वायरल
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए जहां पूरे देश में लॉकडाउन हैं, इसी को देखते हुए पूर्व मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता विधायक नरोत्तम मिश्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे गौ सेवा करते नजर आ रहे हैं. बता दें की नरोत्तम मिश्रा के पास देसी गायों की प्रजाति है और इस वीडियो में गायों को नहलाते ,उनकी साफ-सफाई करते और बाद में उनकी पूजा कर उन्हें रोटी खिलाते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें की मिश्रा ने अपने सरकारी आवास पर 4 गायें रखी हैं.
केंद्रीय मंत्री ने निगम के साथ मिलकर कई इलाकों को किया सेनिटाइज, युवाओं से की अपील
जबलपुर में केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री प्रहलाद पटेल ने नगर निगम की टीम के साथ कई इलाकों को सेनिटाइज किया. प्रहलाद पटेल ने युवाओं से नगर निगम कर्मियों का साथ देने की अपील की.
कोरोना संकट : प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन देगी सरकार
प्रदेश में कोरोना की वजह से प्रदेश में पहली से नौवीं कक्षा के छात्र छात्राओं को जनरल प्रमोशन दिया जाएगा. छात्रों को उनके साल भर के प्रदर्शन के आधार पर प्रमोशन दे दिया जाएगा.
दरियादिली: कोरोना से निपटने के लिए दिव्यांग ने दी एक महीने की पेंशन
रीवा। मऊगंज तहसील के सीतापुर निवासी दिव्यांग और सीएससी वीएलई समाजसेवी दीपक गुप्ता ने अपने एक महीने का विकलांग पेंशन कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कराया है. कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रहे भारत देश को सुदृढ़ करने के लिए सहयोग देकर दिव्यांग दीपक साहस और त्याग के परिचायक बने हैं.
जबलपुर में शहडोल की कोरोना संदिग्ध महिला की मौत, तबियत बिगड़ने पर किया गया था रेफर
जबलपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती शहडोल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे शहडोल जिला अस्पताल से जबलपुर रेफर किया गया था. डॉक्टर महिला को कोरोना की संदिग्ध मान रहे है.
लॉकडाउन के चलते नहीं मिला शव वाहन, बेटे को हाथ ठेले पर लेकर गया पिता
देशभर में लोगों को कोरोना वायरस की चपेट से बचाने के लिए लॉकडाउन किया गया है. लेकिन ये लॉकडाउन अब लोगों के लिए मुसीबत बनता जा रहा है. होशंगाबाद में लॉकडाउन के चलते शव वाहन नहीं मिलने के कारण एक पिता को अपने मृत बेटे को ठेले पर ले जाना पड़ा.
कोरोना संकट: लोगों की मदद के लिए स्मार्ट सिटी ने बनाया 'फर्स्ट हेल्प' ऐप
उज्जैन। कोरोना वायरस के चलते लागू किए गए कर्फ्यू के बीच जनता को आपातकालीन सुविधा के लिए अब स्मार्ट सिटी द्वारा एक ऐप तैयार किया गया है. फर्स्ट हेल्प एप के माध्यम से वीडियो कॉल कर डॉक्टरी सहायता प्राप्त की जा सकेगी. साथ ही ऐप में आपातकालीन नंबर, कोरोना पीड़ित का पंजीयन, डॉक्टर के हेल्पलाइन नंबर, भोजन पैकेट, पेयजल, दवाइयां आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
झूठी खबर फैलाने पर दो लोगों को जेल, गुना में दो लोग गिरफ्तार
कोरोना वायरस को लेकर सिवनी और गुना में अफवाह फैलाने पर चार लोगों पर कार्रवाई की गई है. सिवनी में दो लोगों को जेल भेजा गया है. वहीं इस अफवाह को वायरल करने पर कुंभराज पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है.
महिला SI ने मजदूर के माथे पर लिखा 'मैंने लॉकडाउन का उल्लंघन किया है, मुझसे दूर रहो'
छतरपुर में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर निकले मजदूर के माथे पर लिखा लॉकडाउन में मुझ से दूर रहना. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. मामले में SP कुमार सौरव ने थाना प्रभारी के अलावा पुलिस कर्मियों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है.
स्वास्थ्य महकमा और प्रशासन अधिकारी आमने-सामने, कोरोना टेस्ट की जांच को लेकर हुई बहस
छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड में कोरोना जांच कराने को लेकर स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन अधिकारी आमने सामने आ गए हैं. मामला बढ़ने पर डॉक्टरों ने इसकी शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी से ही है.
अस्पताल से भागे दो कोरोना संक्रमित, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने पकड़ा
इंदौर में कोरोना के एक पॉजिटव और संदिग्ध मरीज के भाग निकलने के बाद उन्हें स्वास्थ्य विभाग, पुलिस प्रशासन और SDM की मदद से पकड़ कर वापस ले आया गया है. हालांकि प्रशासन को इन्हें पकड़ने में काफी मशक्कत करनी पड़ी.
केंद्रीय जेल में बंद 120 कैदियों ने दिए जमानत के आवेदन, 31 मार्च को होगा फैसला
कोरोना वायरस के चलते ग्वालियर केंद्रीय जेल में बंद कैदियों की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसको लेकर जिला एवं सत्र न्यायालय को जेल से 120 कैदियों के आवेदन प्राप्त हुए हैं. 30 मार्च को जिला न्यायाधीश के समक्ष इनके आवेदन रखे जाएंगे. इसके बाद सुनवाई करके 31 मार्च तक इनकी जमानत पर फैसला होगा.