दिल्ली से लौटने के बाद नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- '20 विधायक अब भी मेरे संपर्क में',
प्रदेश में मची राजनीतिक हलचल के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. दिल्ली से लौटे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अब भी उनके संपर्क में कांग्रेस के 20 विधायक हैं.
हॉर्स ट्रेडिंग पर शिवराज सिंह चौहान का बयान, कहा- भ्रष्टाचार में डूबी है कमलनाथ सरकार
8-प्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग को लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि कमलनाथ सरकार में जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. कांग्रेस की सरकार में प्रदेश तबाही की कगार पर है.
MP सियासी ड्रामा! मुख्यमंत्री से मिलने के बाद बदले विधायकों के सुर
दिल्ली से भोपाल लेकर आए कांग्रेस विधायकों को लेकर विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि किसी को बंधक नहीं बनाया गया था. सभी कांग्रेस विधायक एकजुट हैं.
मंत्री उमंग सिंघार का ट्वीट, सुरक्षित है सरकार, राज्यसभा जाने के लिए रचा गया ड्रामा
मध्य प्रदेश के वन मंत्री उमंग सिंघार के एक ट्वीट से प्रदेश में अब नया मामला सामने आ रहा है. उन्होंने लिखा की कमलनाथ सरकार सुरक्षित है, यह सब ड्रामा राज्यसभा जाने के लिए रचा गया है.
नरेंद्र सलूजा का बयान कहा- बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स का जल्द सबूत पेश करेगी कांग्रेस
कांग्रेस के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने बीजेपी की पॉलिटिक्स को डर्टी पॉलिटिक्स बताया है. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की डर्टी पॉलिटिक्स का जल्द सबूत पेश करेगी कांग्रेस.
आगर मालवा में नेता प्रतिपक्ष ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी, कांग्रेस छोड़कर ऐसे भाग रहे हैं, जैसे डूबती जहाज से चूहे कूद-कूद कर भागते हैं.
सियासी उठापटक के बीच नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस विधायक का नया वीडियो वायरल
आरटीआई कार्यकर्ता आनंद राय ने नरोत्तम मिश्रा के साथ कांग्रेस विधायक हीरालाल अलावा के मिलने का वीडियो जारी किया है. आनंद राय ने इससे पहले एक दूसरा वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया था, जिसमें विधायकों से समर्थन दिलवाने के बदले में करोड़ों रुपए देने की पेशकश की गई थी.
शिवराज का बयान, कहा- मध्यप्रदेश को चील-कौओं की तरह नोच-नोच कर खा रही कमलनाथ सरकार
आगामी उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करने आए पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह सरकार गरीबों को लूटने का काम कर रही है.
कोरोना वायरस पर मध्यप्रदेश में हाई अलर्ट, मंडला में बनाया गया स्पेशल वार्ड
तेलंगाना में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज सामने आने के बाद पूरे देश में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ विभाग अलर्ट पर है. मध्य प्रदेश में भी कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तैयारी में है. कई जगहों पर कोरोना वायरस की जागरूकता पर जोर दिया जा रहा, तो कहीं स्पेशल वॉर्ड बनाए जा रहे हैं.
ईटीवी भारत की खबर ने दिलाई पहचान, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह में हुआ दो महिलाओं का सम्मान
मंडला में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अखिल भारतीय चौरसिया आदर्श महिला क्लब के द्वारा 2 महिलाओं को सम्मानित किया गया. ईटीवी भारत ने इन दोंनों महिलाओं को लेकर खबर दिखाई थी. जिसके बाद उन्हें सम्मान मिला है.