दिग्विजय सिंह ने गिनाए हॉर्स ट्रेडिंग के किरदार
भोपाल। मध्यप्रेदश में हॉर्स ट्रेडिंग के बाद मचे सियासी ड्रामे के बीच पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सिंह चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग और भूपेंद्र सिंह पर हॉर्स ट्रेडिंग के आरोप लगाए हैं, जिससे सियासत गरमाई हुई है.
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया झूठा, कहा- जनता से माफी मांगे दिग्विजय
वीडी शर्मा ने दिग्विजय सिंह को बताया झूठा
भोपाल। विधायकों की खरीद-फरोख्त पर दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करके बीजेपी के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया था, जिसके बाद वीडी शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को ब्लैकमेल सरकार बताया है. उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह देश से लगातार झूठ बोलकर मध्य प्रदेश को बदनाम कर रहें हैं उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए.
हॉर्स ट्रेडिंग की पटकथा में नरोत्तम मिश्रा का ग्वालियर के उद्योगपति ने दिया साथ - दिग्विजय सिंह
बीजेपी पर एक बार फिर हमलवार हुए दिग्विजय सिंह
हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में दिग्विजय सिंह ने नरोत्तम मिश्रा पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि, इस पूरे घटनाक्रम में हो सकता है कि, ग्वालियर के उद्योगपति राजू कुकरेजा का सरंक्षण भी नरोत्तम मिश्रा को मिला हुआ हो.
रामबाई सिंह मीडिया से हुईं मुखातिब, दिए सवालों के जवाब लेकिन किसी पर भी नहीं लगाया आरोप
ईटीवी भारत से विधायक रामबाई सिंह ने की खास बातचीत
दमोह। हॉर्स ट्रेडिंग के आरोपों के बाद मध्यप्रेदश में आए सियासी भूचाल के बाद पथरिया विधायक रामबाई सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत की. रामबाई सिंह ने कहा कि अगर सीएम कमलनाथ मंत्रिमंडल का विस्तार करते हैं तो उनका नाम भी मंत्रियों की सूची में शामिल करना होगा.
नाराज विधायकों को संतुष्ट करने के लिए जल्द होगा मंत्रिमंडल का विस्तार: लाखन सिंह
पशुपालन मंत्री लाखन यादव का बड़ा बयान
भोपाल। एमपी के सियासी घटनाक्रम पर पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायक नाराज हैं, जब बड़ा परिवार होता है तो परिवार का मुखिया सबको संतुष्ट नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि नाराज विधायकों को संतुष्ट करने के लिए जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार होगा.
BSP विधायक ने खारिज किया बंधक बनाए जाने का दावा, कहा- नंबर बढ़ाने के लिए मंत्री दे रहे गलत बयान
BSP विधायक ने खारिज किया बंधक बनाए जाने का दावा
भोपाल। मध्यप्रदेश में हॉर्स ट्रेडिंग के बाद आए सियासी भूचाल पर दिल्ली से लौटे बसपा विधायक संजीव सिंह कुशवाहा ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि जो कहानी बताई जा रही है, वो पूरी तरह गलत है. उन्होंने बताया कि न तो उन्हें बंधक बनाया गया था और ना उन्हें कोई प्रलोभन दिया गया.
कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण का बयान, चिकमंगलूर में एमपी कांग्रेस का कोई MLA नहीं
कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण का बयान
कर्नाटक के डिप्टी सीएम अश्वथ नारायण ने मध्य प्रदेश के तीन विधायकों को कर्नाटक के बेंगलुरु में शिफ्ट करने के आरोप को खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि चिकमंगलूर में मध्य प्रदेश कांग्रेस के किसी भी विधायक को नहीं लाया गया. कांग्रेस का आरोप सरासर झूठ है. कोई भी विधायक कर्नाटक नहीं आया.
वक्त आने पर जारी करेंगे ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग, कई चेहरे होंगे बेनकाब- जीतू पटवारी
हॉर्स ट्रेडिंग पर जीतू पटवारी का दावा
भोपाल। मध्यप्रदेश के सियासी ड्रामे को लेकर उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर जुबानी हमला बोला है. पटवारी ने कहा कि, वक्त आने पर हॉर्स ट्रेडिंग करने वालों के ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग जारी करेंगे.
हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों पर राकेश सिंह का पलटवार, कहा- बीजेपी को बदनाम कर रही कांग्रेस
हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों पर राकेश सिंह का पलटवार
बीजेपी सांसद राकेश सिंह ने हॉर्स-ट्रेडिंग के आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेताओं पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि, आंतरिक संघर्षों के कारण कांग्रेस सरकार काम नहीं कर पा रही है, साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बीजेपी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया है.
कोरोना वायरस:निगरानी में रखे गए विदेश से लौटे तीन परिवार, किसी से नहीं मिलने की हिदायत
कोरोना वायरस को लेकर सिवनी जिला प्रशासन अलर्ट
सिवनी। कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट है. कोरोना वायरस को लेकर सिवनी जिला प्रशासन भी पूरी तरह चौकस है. विदेश से भ्रमण कर वापस आये तीन परिवारों को निगरानी में रखा गया है. जिसके चलते डॉक्टरों की टीम ने इन परिवारों से मुलाकात की है. हालांकि प्राथमिक जांच में वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.
आस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे छात्र का इंदौर में अपरहण, जांच में जुटी पुलिस
ऑस्ट्रेलिया में पढ़ाई कर रहे छात्र का इंदौर में अपरहण
इंदौर में एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. जो ऑस्ट्रेलिया में रहकर पढ़ाई कर रहा था और छुट्टियां बिताने घर आया हुआ था. इसी दौरान एक शादी समारोह से उसका अपहरण कर लिया गया, पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.