दिल्ली हिंसा पर CM कमलनाथ ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना
दिल्ली हिंसा पर सीएम कमलनाथ ने एक बार फिर CAA के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा, कमलनाथ ने कहा कि दिल्ली हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि क्या जरूरत थी इस कानून की, क्या देश में में रिफ्यूजी आने वाले थे, जिसकी वजह से देश में CAA लागू करना पड़ा.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली हिंसा के लिए सीएम कमलनाथ ने CAA को बताया जिम्मेदार, कहा- केंद्र की नीतियों से देश परेशान
सीएम कमलनाथ ने कन्फेक्शनरी क्लस्टर प्रतिनिधियों को किया संबोधित
सीएम कमलनाथ इंदौर में आशा कन्फेक्शनरी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कन्फेक्शनरी क्लस्टर के प्रतिनिधियों को संबोधित किया. सीएम कमलनाथ ने कहा कि 'व्यापार-व्यवसाय से आर्थिक गतिविधि बनती है और मध्य प्रदेश को आज इसी की आवश्यकता है.' अगर प्रदेश में निवेश आएगा तो विकास होगा.
ये भी पढ़ेंः मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का होगा सीधा प्रसारण: गोविन्द सिंह
विधानसभा की कार्यवाही का होगा लाइव प्रसारण, मंत्री गोविंद सिंह ने दिए संकेत
लोकसभा- राज्यसभा की तरह ही आने वाले समय में मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही का भी सीधा प्रसारण किया जाएगा. सहकारिता मंत्री गोविंद सिंह ने बताया कि छत्तीसगढ़ विधानसभा की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश विधानसभा का भी लाइव टेलीकास्ट कराने को लेकर मुख्यमंत्री से चर्चा हुई है, विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति मिलने के बाद ये व्यवस्था लागू की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः एमपी में शराब दुकानों के साथ खुलेंगे 'वातानुकूलित अहाते', पर्यटन स्थलों पर भी मिलेगी फलों से बनी शराब
शराब दुकानों के साथ खोले जाएंगे एयर कंडीशन अहातेः मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर
प्रदेश में विदेशी और देशी शराब दुकानों के साथ अहाते भी खोले जाएंगे. विदेशी शराब दुकानों के साथ खुलने वाले अहाते एयर कंडीशन होंगे, आबकारी मंत्री बृजेंद्र सिंह राठौर ने कहा कि इस बार नई शराब नीति में विदेशी और देसी शराब दुकानों के साथ अहाते खोलने के लाइसेंस देने का प्रावधान रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः शराब और शबाब पर केंद्रित नजर आ रही सरकार, जैकलीन लगा रहीं जैक: नरोत्तम मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने कमलानाथ सरकार पर साधा निशाना
नई शराब नीति पर सियासत जारी है. पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों में सरकार सिर्फ और सिर्फ शराब और शबाब पर केंद्रित हो गई है. ये सरकार सलमान और जैकलीन के आस-पास घूमती नजर आ रही है जैसे जैकलीन सरकार का जैक हो.
ये भी पढ़ेंः 10 करोड़ से दतिया में शुरू होगी अत्याधुनिक फ्रोजन सीमन लैब, सालाना तैयार होंगे 10 लाख डोज
दुग्ध उत्पादन बढ़ाने दतिया में खुलेगी अत्याधुनिक फ्रोजन सीमन लैब
मध्यप्रदेश में उन्नत देसी नस्ल के दुधारू पशुओं की संख्या बढ़ाने के लिए दतिया में सेंट्रल इंडिया की दूसरी अत्याधुनिक फ्रोजन सीमन लैब जल्द शुरू होने जा रही है. इससे हर साल फ्रोजन सीमन के 10 लाख डोज तैयार होंगे. पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बताया कि इससे चंबल, ग्वालियर से लेकर बुंदेलखंड में उन्नत देसी नस्लों के दुधारू पशु पैदा होंगे, जिससे प्रदेश में दुग्ध उत्पादन भी बढ़ेगा.
ये भी पढ़ेंः ETV भारत से बोले खनिज मंत्री, कंप्यूटर बाबा कर रहे पद का दुरुपयोग
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने साधा कंप्यूटर बाबा पर निशाना
शहडोल पहुंचे खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में नदी न्यास के अध्यक्ष कंप्यूटर बाबा पर निशाना साधा. प्रदीप जायसवाल ने कहा कि कंप्यूटर बाबा कोई तकनीकी आदमी नहीं है जो कहीं भी जाकर रेत खनन की बात करते हैं. उन्हें अपने पद का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए.
ये भी पढ़ेंः अजब एमपी की गजब पुलिस, 4 साल के बच्चे पर किया केस दर्ज
अजब MP की गजब पुलिस, चार साल की बच्ची पर दर्ज किया मारपीट का मामला
राजधानी भोपाल में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. जहां पुलिस ने 4 साल के बच्चे पर मारपीट का मामला दर्ज कर लिया है. वहीं बच्चे के दोनों नाबालिग भाइयों को रात भर पुलिस ने थाने में बैठाए रखा. मामला सामने आने के बाद पुलिस के अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः NHM के चाइल्ड हेल्थ रिव्यू में खुलासा, शिशु मृत्यु दर के आंकड़े में बढ़ोतरी
प्रदेश में बढ़ रहे हैं शिशु मृत्यु दर के आंकड़े, NHM की रिपोर्ट में खुलासा
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के चाइल्ड हेल्थ रिव्यू 2019-2020 में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जिसमें बताया गया है कि मध्यप्रदेश में लगातार शिशु मृत्यु दर का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. चाइल्ड हेल्थ रिव्यू 2019-2020 में ये बात सामने आई है कि साल 2017-19 तक प्रदेश में शिशु मृत्यु दर का प्रतिशत 11.5% रहा है, जबकि देश में ये 7% है.
ये भी पढ़ेंः ग्वालियर अंचल में तैयार होंगे गोला-बारूद, रिलायंस समूह को आवंटित की गई जमीन
ग्वालियर अंचल में तैयार होंगे गोला-बारूद, रिलायंस समूह को आवंटित की गई जमीन
ग्वालियर-चंबल अंचल के लिए एक और सौगात मिली है. शिवपुरी जिले के पंडोरा गांव में सेना के लिए गोला बारूद तैयार करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार ने रिलायंस नेवल एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड कंपनी को मध्यप्रदेश सरकार ने 700 बीघा जमीन आवंटित कर दी है. डिफेंस सेक्टर में चंबल अंचल में यह दूसरी फैक्ट्री होगी.
ये भी पढ़ेंः वसुंधरा राजे ट्रस्ट का सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
वसुंधरा राजे ट्रस्ट का सरकारी जमीन पर कब्जा नहीं, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका
हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने ग्वालियर के जय विलास पैलेस से लगी करीब आधा दर्जन से ज्यादा सर्वे नंबर की जमीन पर वसुंधरा राजे सिंधिया ट्रस्ट के अवैध कब्जे से संबंधी जनहित याचिका को खारिज कर दिया है. सरकार की ओर से दायर याचिका को हाईकोर्ट ने उचित मानते हुए वसुंधरा राजे ट्रस्ट पर सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के कथित आरोपों को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः सतना ने क्लीन सिटी में मारी बाजी, पहला स्थान मिलने पर प्रशासन ने जताई खुशी
वर्ल्ड एयर रिपोर्ट में सतना शहर की हवा मानी गई सबसे शुद्ध
पूरे भारतवर्ष में वर्ल्ड एयर रिपोर्ट 2019 के सर्वे रिपोर्ट के अनुसार सतना जिले की हवा सबसे शुद्ध मानी गई है. जिसको लेकर सतना को एशिया महाद्वीप में 9 वां स्थान मिला है. तना शहर को क्लीन सिटी शहर में शामिल होने पर प्रदूषण विभाग और नगर निगम में खुशी का माहौल है.