सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन
कांग्रेस से बागी हुए सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायक बेंगलुरू से दिल्ली पहुंचे. जहां विधायकों को जेपी नड्डा के आवास पर बीजेपी की सदस्यता दिलाई गई है. इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय और राकेश सिंह भी मौजूद रहे.
पढ़ें:- सिंधिया समर्थक 21 पूर्व विधायकों ने थामा बीजेपी का दामन, जेपी नड्डा ने दिलाई सदस्यता
ज्योतिरादित्य का दावा, पूर्व विधायकों को बीजेपी देगी टिकट
सिंधिया ने कहा हमारे पूर्व विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि सभी विधायकों को उपचुनाव में टिकट मिलेगा और सभी बीजेपी के कार्यकर्ता के रूप में काम करेंगे.
पढ़ें:- सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायकों को बीजेपी देगी टिकट, ज्योतिरादित्य का दावा
नरोत्तम मिश्रा बोले, वरिष्ठ नेता पार्टी में हुए शामिल
पूर्व विधायकों को प्रत्याशी बनाने पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में वरिष्ठ नेता और जनप्रतिनिधि शामिल हुए. जहां खुशी के माहौल में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्राथमिक सदस्यता दिलाई है.
पढ़ें:- सिंधिया समर्थक सभी पूर्व विधायकों को बीजेपी देगी टिकट, ज्योतिरादित्य का दावा
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, विकास जिन्हें पसंद वो पार्टी में शामिल
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जो लोग राजनीति में विकास पसंद करते हैं, उन सभी कांग्रेसियों को बीजेपी में शामिल किया गया. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पता चल जाएगा मुख्यमंत्री कौन होगा, जो भी होगी पार्टी का कार्यकर्ता होगा.
पढ़ें:- कैलाश विजयवर्गीय बोले विकास जिन्हें पसंद वो पार्टी में शामिल
राकेश सिंह बोले, सभी हमारे परिवार का हिस्सा
राकेश सिंह ने कहा कि सभी विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं, अब आगे सारी चीजें तय होंगी और वे लोग हमारे परिवार का हिस्सा हैं.
पढ़ें:- राकेश सिंह बोले सभी हमारे परिवार का हिस्सा
बीजेपी ने राज्यपाल से की शरद कोल का इस्तीफा रद्द करने की मांग
बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचा. जहां बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल को ज्ञापन देकर शरद कोल का इस्तीफा रद्द करने की मांग की है.
पढ़ें:- बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने की राज्यपाल से मुलाकात, शरद कोल के इस्तीफे को रद्द करने की मांग
25 मार्च को बीजेपी पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा
शनिवार को होने वाली बीजेपी विधायक दल की बैठक कोरोना वायरस के फैलते प्रभाव को देखते हुए सोमवार को बुलाई गई है. बैठक के बाद तय होगा कि विधायक दल का नेता कौन बनेगा, जो मध्य प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेगा.
पढ़ें:- 25 मार्च को बीजेपी पेश कर सकती है सरकार बनाने का दावा, CM की रेस में शिवराज, तोमर
कांग्रेस का दावा, उपचुनाव के बाद फिर करेंगे मध्यप्रदेश की सेवा
मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगाया गया है. जिसमें उपचुनाव के बाद मध्य प्रदेश की फिर से सेवा करने की बात कही गई है.
पढ़ें:- कांग्रेस का दावा उपचुनाव के बाद फिर करेंगे मध्यप्रदेश की सेवा, पीसीसी के बाहर लगाया पोस्टर
वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से कहा, जनता कर्फ्यू को बनाएं सफल
वीडी शर्मा ने ऑडियो ब्रिज के जरिए देशभर के कार्यकर्ताओं से चर्चा कर कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की बात कही है.
पढ़ें:- वीडी शर्मा ने बीजेपी कार्यकर्ताओं से की बातचीत, कहा-जनता कर्फ्यू को बनाएं सफल
इस्तीफे के बाद कमलनाथ का पहला दिल्ली दौरा
मध्यप्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री कमलनाथ दिल्ली दौरे पर हैं. दिल्ली में कमलनाथ आलाकमान से मुलाकात करके मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव की रणनीति पर चर्चा करेंगे.
पढ़ें:- इस्तीफे के बाद कमलनाथ का पहला दिल्ली दौरा, आगे की रणनीति पर आलाकमान से करेंगे चर्चा
जनता कर्फ्यू के मद्देनजर इंदौर से चलने वाली अधिकतर पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
कोरोना वायरस के प्रभाव को रोकने के मद्देनजर पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल ने 22 मार्च को चलने वाली अधिकांश पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन को निरस्त कर दिया है. जिसके चलते इंदौर से चलने वाली करीब 40 से अधिक पैसेंजर ट्रेने निरस्त रहेंगी.
पढ़ें:- जनता कर्फ्यू के मद्देनजर इंदौर से चलने वाली अधिकतर पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द