भोपाल। साल 2021 खत्म होने को है, और चंद दिनों में नए साल 2022 की शुरूआत होगी. साल 2021 में मध्य प्रदेश में कई घोटालों का खुलासा हुआ, तो कई स्कैम को लेकर कार्रवाई. अपराध के नजरिए से भी ये साल प्रदेश के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा. इस रिपोर्ट में जानिए साल 2021 में एमपी के कुछ स्कैम और क्राइम का हाल.
अनाज घोटाले में 31 लोगों पर केस दर्ज
19 जनवरी 2021- अनाज घोटाले के आरोप में एक खाद्य और नागरिक आपूर्ति अधिकारी और 30 अन्य लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश का मामला दर्ज किया. जिसमें 79 लाख रुपये के लगभग 2.55 लाख किलोग्राम सरकारी राशन के गोलमाल का आरोप थाइन अनाजों को पीडीएस दुकानों के माध्यम से 51,000 परिवारों के बीच वितरित किया जाना था.
100 करोड़ के कार्य आवंटन घोटाले में MP AGRO को EOW का नोटिस
21 मार्च 2021- एमपी हॉर्टिकल्चर विवादों में घिरा. दरअसल Integrated Development of Horticulture (MIDH) मिशन में किसानों के लिए केंद्र प्रायोजित योजना के तहत कार्य के आवंटन में अनियमितता बरतने का आरोप लगा. आरोप था कि चुनिंदा विक्रेताओं को काम सौंपा जा रहा है.जिसे लेकर आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (ईओडब्ल्यू) ने 100 करोड़ रुपये के घोटाले में एमपी एग्रो को नोटिस जारी किया.
3,700 करोड़ के बैंक धोखाधड़ी मामले में भोपाल में सीबीआई की रेड
25 मार्च2021- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने भोपाल सहित पूरे भारत में 100 से अधिक स्थानों पर 3700 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक धोखाधड़ी के 30 से अधिक मामलों में छापेमारी की, जिसमें भोपाल में भी रेड पड़ी. देश के 11 राज्यों में ये कार्रवाई की गई थी.
SBI ब्रांच मैनेंजर के खिलाफ CBI की कार्रवाई
24 जून 2021- केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एसबीआई खजराना शाखा के एक पूर्व शाखा प्रबंधक के खिलाफ धोखाधड़ी करने और बैंक को 11.84 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया.
3000 करोड़ का ई-टेंडर घोटाला
11 सितंबर 2021- मप्र में कथित 3000 करोड़ रुपये के ई-निविदा घोटाले के आरोपियों ने इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य की प्रति मांग कर आर्थिक अपराधिक प्रकोष्ठ (EOW) को उलझाया. एजेंसी का कहना है कि यह 9TB डेटा है जिसे बिना अलगाव के आरोपी के साथ साझा नहीं किया जा सकता है, और यह अपने आप में एक कठिन कार्य है.
800 करोड़ का अग्रिम भुगतान घोटाला
10 जुलाई 2021- मध्य प्रदेश आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने चीफ इंजीनियर सहित जल संसाधन विभाग के चार अधिकारियों के खिलाफ प्रारंभिक जांच (पीई) दर्ज की. इसमें सात निजी कंपनियों को 800 करोड़ रुपये के कथित 'अनधिकृत अग्रिम भुगतान' का आरोप था. इन कंपनियों पाइप कैनैल प्रणाली के निर्माण के लिए 3333 करोड़ रुपये के टेंडर दिए गए थे. वहीं 16 जुलाई को इस घोटाले के आरोप जल निर्माण विभाग (डब्ल्यूआरडी) के तत्कालीन इंजीनियर-इन-चीफ राजीव कुमार सुकलीकर ने कथित तौर पर अपनी ओर से किसी भी तरह का गलत काम करने से इनकार किया.साथ ही इस बात पर जोर दिया कि सब कुछ नियम के अनुसार किया गया था.
व्यापम घोटाले में 18 लाख फोटो से 300 संदिग्धों की हुई पहचान
31 अगस्त 2021- एमपी के चर्चित व्यापम घोटाले में दोषी पाए गए आठ दोषियों को अदालत ने सजा सुनाई. सीबीआई कोर्ट ने सभी दोषियों को सात साल के लिए जेल भेज दिया है. साल 2012 मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा के सिलसिले में इन आठ दोषियों को यह सजा सुनाई गई है. इसके अलावा दोषियों पर 10-10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है. बता दें कि यह मामला 2001 का है, जब इंदौर पुलिस ने पीएमटी प्रवेश परीक्षा में 20 नकली अभ्यर्थियों को पकड़ा गया था. यह ह घोटाला जितना अभूतपूर्व थी, उतनी ही इसकी जांच प्रक्रिया थी. पूरे स्कैम में छह साल की जांच थी, 155 मामले, 45 'रहस्यमयी मौत', 3,500 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल हुए थे. सीबीआई के अधिकारियों ने 18 लाख तस्वीरों में से लगभग 300 संदिग्धों की पहचान की.
साल 2021 में एमपी क्राइम ग्राफ
सौतेले पिता ने 4 महीने तक नाबालिग से किया रेप, गिरफ्तार
23 मार्च 2021- अशोका गार्डन इलाके में एक 13 वर्षीय लड़की के साथ उसके 34 वर्षीय सौतेले पिता ने चार महीने तक कथित रूप से बलात्कार किया. जिसके बाद पीड़िता के भाई को इसकी जानकारी हुई, शिकायत के बाद आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया.
सब-इंस्पेक्टर को कुचलने वाला बिल्डर का बेटा एसयूवी हिट-एंड-रन में गिरफ्तार
31 जून 2021- एसयूवी चालक ने बाइक सवार 34 वर्षीय सब-इंस्पेक्टर को पुलिस की वर्दी में टक्कर मार दी थी, जब वह ड्यूटी से घर लौट रहा था. इस दौरान आरोपी ने कार की बोनट के नीचे फंसे पीड़ित को करीब 500 मीटर तक घसीटता भी था. हादसे के बाद मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी.
13 जुलाई 2021- एक पिता-पुत्र की जोड़ी ने 27 वर्षीय विवाहित महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया और फिर अपने रिश्तेदार के साथ मिलकर उसे विदिशा के एक व्यक्ति को शादी के लिए 60,000 रुपये में बेच दिया.
मध्य प्रदेश बच्चों के खिलाफ अपराधों में शीर्ष राज्यों में से एक है. बच्चों के खिलाफ देशभर में हुए 77,382 अपराधों में, एमपी में 11,322 केस है. जो कुल मामले का 14% हैं. देश में बाल बलात्कार के आंकड़े भी चौंकाने वाले हैं. देश के कुल 27,001 केस का 11.8% यानी 3,259 मामले मध्य प्रदेश के हैं.