ETV Bharat / state

MP COVID 19 UPDATE: 99 नए मरीजों सहित कुल संक्रमित 1945, 99 की मौत - INDORE NEWS

Design photo
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Apr 25, 2020, 9:36 AM IST

Updated : Apr 25, 2020, 9:14 PM IST

20:49 April 25

खंडवा में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला

  • खंडवा में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 36.
  • खंडवा में एक मरीज की मौत.
  • 12 मरीज ठीक हुए.

20:48 April 25

बैतूल में एक कोरोना संक्रमित मरीज है

19:56 April 25

मध्यप्रदेश में आज 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन
  • मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1945
  • प्रदेश में अभी तक 99 मरीजों की हुई मौत

MP में मिले 99 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1945, 99 की मौत

18:13 April 25

पिछले 24 घंटों में भारत में 1490 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें दर्ज की गईं.
     

17:51 April 25

उज्जैन में नोडल अधिकारी को नोटिस थमाया

  • उज्जैन में स्वास्थ विभाग के अमले ने अपने मेडिकल  बुलेटिन में  जीवित कोरोना पोजीटिव मरीज को मृतक बताया.
  • जीवित मरीज व्यक्ति ने मोबाईल पर अपने जीवित होने के सबूत रिकॉर्ड कर भेजा.
  • सीएमएचओ ने मानी गलती, नोडल अधिकारी को नोटिस थमाया.

मरा नहीं जिंदा हूं साहब, वीडियो जारी कर कोरोना संक्रमित ने लगाई गुहार

17:49 April 25

श्योपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

  • जल्द हो सकती है अस्पताल से छुट्टी.
  • जिले के सभी चारों कोरोना पोजिटिवो की रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव.
  • अब जिले में एक भी मरीज नहीं है कोरोना पॉजिटिव.

17:48 April 25

कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों ने फिर दिया इस्तीफा

  • GRMC के 32 डॉक्टरों सहित प्रदेशभर के 77 डॉक्टरों ने सौपा इस्तीफा
  • प्रदेशभर में जूनियर डॉक्टरों ने दिए इस्तीफे
  • जूनियर डॉक्टरों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये से नाराज है जूड़ा
  • स्वस्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
  • इससे पहले भी दे चुके है 50 से अधिक जूनियर डॉक्टर इस्तीफा
  • स्वास्थ्य मंत्री के नाम दिया इस्तीफा
  • इन सर्विस पॉलिसी में किये गए संशोधन से खफा हुये डॉक्टर

15:09 April 25

जबलपुर 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हुई
  • दो दिनों के अंदर पाए गए 25 नए पॉजिटिव मरीज
  • प्रशासन ने 27 अप्रैल तक जबलपुर में टोटल लॉकडाउन घोषित किया.
  • सोशल डिस्टेन्स को अपनी आदत में सभी लोग करे शुमार : कलेक्टर भरत यादव
  • आज आईसीएमआर लैब से आज मिले 135 सैंपलों की रिपोर्ट

14:08 April 25

भोपाल में एक बिजलीकर्मी मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए गए

  • ऊर्जा पीएस नितेश व्यास ने कलेक्टरों को लिखी चिट्ठी

14:08 April 25

होशंगाबाद के इटारसी मे 4 नए कोरोना पॉजिटीव मिले

  • चारों हॉटस्पॉट क्षेत्र कस्तूरबा नगर के रहने वाले है.
  • प्रशासन ने पहले ही इनको कर चुका था होम क्वॉरेंटाइन.

14:08 April 25

12:39 April 25

भोपाल में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • पॉजिटिव मरीजों में 17 भोपाल के, 1 होशंगाबाद और 1 देवास का संक्रमित शामिल
  • भोपाल में आई 17  कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 7 जमाती शामिल
  • इनमें 4 भोपाल के हॉटस्पॉट अहिरपुरा और जहांगीराबाद के है संक्रमित
  • मरीजों में 8 साल का बच्चा भी शामिल

11:55 April 25

होशंगाबाद में कोरोना से पीड़ित आठ मरीजों ने जीती जंग

  • होशंगाबाद के मरीज भोपाल के चिरायु अस्पताल में थे भर्ती.
  • सभी मरीज इटारसी के रहने वाले है.
  • ठीक हुए सभी लोग आज इटारसी लौटेंगे.
  • इटारसी में प्रशासन करेगा सभी का स्वागत.

11:53 April 25

जबलपुर में क्वारंटाइन किए गए दो संदिग्धों की मौत

  • मृतकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

10:30 April 25

ग्वालियर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

  • ग्वालियर में अभी तक 8 पॉजिटिव मरीज पाए गए
  • 6 मरीज ठीक हुए
  • जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीज की संख्या 2

10:30 April 25

जबलपुर में लगाया गया तीन दिनों के लिए कर्फ्यू

09:54 April 25

छिंदवाड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत

  • छिंदवाड़ा में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5.

09:50 April 25

भारत में पिछले 24 घंटे में 1429 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • पिछले 24 घंटे में भारत में 57 मौतें हुईं.
  • भारत में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 24,506.

09:42 April 25

उज्जैन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

  • उज्जैन में कुल संक्रमित मरीजों की  संख्या हुई 102
  • उज्जैन में अभी तक 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत
  • 4 मरीज ठीक हुए

उज्जैन में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 15

09:12 April 25

भोपाल में एक और गैस पीड़ित की कोरोना से मौत

  • 1429 new #COVID19 cases & 57 deaths reported in the last 24 hours as India's total number of positive cases stands at 24,506 (including 5063 cured/discharged/migrated and 775 deaths) https://t.co/LpckKJ7nOb

    — ANI (@ANI) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। इंदौर में 56 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई है. वहीं एक मौत होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने की है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है. कल तक 1029 संक्रमित मरीज थे. वहीं जिले भर में कुल 107 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

इंदौर में 56 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 1085 पहुंचा आंकड़ा, 56 की मौत

राजधानी भोपाल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. मरीज को 22 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसकी देर रात मौत हो गई. मृतक गैस पीड़ित था और पहले से बीपी और डाइबिटीज की समस्या से परेशान था. भोपाल में अब तक 10 मरीजों की मौत हुई है. वहीं भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 360 है. वहीं मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1902 हो गई है. जब कि पूरे प्रदेश में 97 मरीजों की मौत हो गई है. 

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेशभर में 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1846 हो गई थी, जबकि अब तक 92 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. 

20:49 April 25

खंडवा में आज एक नया कोरोना पॉजिटिव मिला

  • खंडवा में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 36.
  • खंडवा में एक मरीज की मौत.
  • 12 मरीज ठीक हुए.

20:48 April 25

बैतूल में एक कोरोना संक्रमित मरीज है

19:56 April 25

मध्यप्रदेश में आज 99 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

Health bulletin
हेल्थ बुलेटिन
  • मध्यप्रदेश में संक्रमितों की संख्या हुई 1945
  • प्रदेश में अभी तक 99 मरीजों की हुई मौत

MP में मिले 99 नए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमितों की संख्या 1945, 99 की मौत

18:13 April 25

पिछले 24 घंटों में भारत में 1490 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • भारत में पिछले 24 घंटों में 56 मौतें दर्ज की गईं.
     

17:51 April 25

उज्जैन में नोडल अधिकारी को नोटिस थमाया

  • उज्जैन में स्वास्थ विभाग के अमले ने अपने मेडिकल  बुलेटिन में  जीवित कोरोना पोजीटिव मरीज को मृतक बताया.
  • जीवित मरीज व्यक्ति ने मोबाईल पर अपने जीवित होने के सबूत रिकॉर्ड कर भेजा.
  • सीएमएचओ ने मानी गलती, नोडल अधिकारी को नोटिस थमाया.

मरा नहीं जिंदा हूं साहब, वीडियो जारी कर कोरोना संक्रमित ने लगाई गुहार

17:49 April 25

श्योपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज की दूसरी रिपोर्ट आई नेगेटिव

  • जल्द हो सकती है अस्पताल से छुट्टी.
  • जिले के सभी चारों कोरोना पोजिटिवो की रिपोर्ट आ चुकी है नेगेटिव.
  • अब जिले में एक भी मरीज नहीं है कोरोना पॉजिटिव.

17:48 April 25

कोरोना संकट के बीच डॉक्टरों ने फिर दिया इस्तीफा

  • GRMC के 32 डॉक्टरों सहित प्रदेशभर के 77 डॉक्टरों ने सौपा इस्तीफा
  • प्रदेशभर में जूनियर डॉक्टरों ने दिए इस्तीफे
  • जूनियर डॉक्टरों के प्रति सरकार के उदासीन रवैये से नाराज है जूड़ा
  • स्वस्थ्य महकमे में मचा हड़कंप
  • इससे पहले भी दे चुके है 50 से अधिक जूनियर डॉक्टर इस्तीफा
  • स्वास्थ्य मंत्री के नाम दिया इस्तीफा
  • इन सर्विस पॉलिसी में किये गए संशोधन से खफा हुये डॉक्टर

15:09 April 25

जबलपुर 13 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 56 हुई
  • दो दिनों के अंदर पाए गए 25 नए पॉजिटिव मरीज
  • प्रशासन ने 27 अप्रैल तक जबलपुर में टोटल लॉकडाउन घोषित किया.
  • सोशल डिस्टेन्स को अपनी आदत में सभी लोग करे शुमार : कलेक्टर भरत यादव
  • आज आईसीएमआर लैब से आज मिले 135 सैंपलों की रिपोर्ट

14:08 April 25

भोपाल में एक बिजलीकर्मी मुख्यमंत्री कोविड 19 योद्धा कल्याण योजना में शामिल किए गए

  • ऊर्जा पीएस नितेश व्यास ने कलेक्टरों को लिखी चिट्ठी

14:08 April 25

होशंगाबाद के इटारसी मे 4 नए कोरोना पॉजिटीव मिले

  • चारों हॉटस्पॉट क्षेत्र कस्तूरबा नगर के रहने वाले है.
  • प्रशासन ने पहले ही इनको कर चुका था होम क्वॉरेंटाइन.

14:08 April 25

12:39 April 25

भोपाल में 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • पॉजिटिव मरीजों में 17 भोपाल के, 1 होशंगाबाद और 1 देवास का संक्रमित शामिल
  • भोपाल में आई 17  कोरोना पॉजिटिव मरीजों में 7 जमाती शामिल
  • इनमें 4 भोपाल के हॉटस्पॉट अहिरपुरा और जहांगीराबाद के है संक्रमित
  • मरीजों में 8 साल का बच्चा भी शामिल

11:55 April 25

होशंगाबाद में कोरोना से पीड़ित आठ मरीजों ने जीती जंग

  • होशंगाबाद के मरीज भोपाल के चिरायु अस्पताल में थे भर्ती.
  • सभी मरीज इटारसी के रहने वाले है.
  • ठीक हुए सभी लोग आज इटारसी लौटेंगे.
  • इटारसी में प्रशासन करेगा सभी का स्वागत.

11:53 April 25

जबलपुर में क्वारंटाइन किए गए दो संदिग्धों की मौत

  • मृतकों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए.

10:30 April 25

ग्वालियर में 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए

  • ग्वालियर में अभी तक 8 पॉजिटिव मरीज पाए गए
  • 6 मरीज ठीक हुए
  • जिले में एक्टिव पॉजिटिव मरीज की संख्या 2

10:30 April 25

जबलपुर में लगाया गया तीन दिनों के लिए कर्फ्यू

09:54 April 25

छिंदवाड़ा में एक कोरोना पॉजिटिव की मौत

  • छिंदवाड़ा में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 5.

09:50 April 25

भारत में पिछले 24 घंटे में 1429 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

  • पिछले 24 घंटे में भारत में 57 मौतें हुईं.
  • भारत में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 24,506.

09:42 April 25

उज्जैन में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत

  • उज्जैन में कुल संक्रमित मरीजों की  संख्या हुई 102
  • उज्जैन में अभी तक 15 पॉजिटिव मरीजों की मौत
  • 4 मरीज ठीक हुए

उज्जैन में कोरोना संक्रमण से चार मरीजों की हुई मौत, आंकड़ा पहुंचा 15

09:12 April 25

भोपाल में एक और गैस पीड़ित की कोरोना से मौत

  • 1429 new #COVID19 cases & 57 deaths reported in the last 24 hours as India's total number of positive cases stands at 24,506 (including 5063 cured/discharged/migrated and 775 deaths) https://t.co/LpckKJ7nOb

    — ANI (@ANI) April 25, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

भोपाल। इंदौर में 56 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1085 हो गई है. वहीं एक मौत होने की पुष्टि मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी डॉ. प्रवीण जड़िया ने की है, जिसके बाद मौत का आंकड़ा बढ़कर 56 हो गया है. कल तक 1029 संक्रमित मरीज थे. वहीं जिले भर में कुल 107 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं.

इंदौर में 56 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, 1085 पहुंचा आंकड़ा, 56 की मौत

राजधानी भोपाल में कोरोना से एक और मरीज की मौत हो गई है. मरीज को 22 अप्रैल को हमीदिया अस्पताल में भर्ती किया गया था. जिसकी देर रात मौत हो गई. मृतक गैस पीड़ित था और पहले से बीपी और डाइबिटीज की समस्या से परेशान था. भोपाल में अब तक 10 मरीजों की मौत हुई है. वहीं भोपाल में कुल संक्रमितों की संख्या 360 है. वहीं मध्यप्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 1902 हो गई है. जब कि पूरे प्रदेश में 97 मरीजों की मौत हो गई है. 

बता दें कि शुक्रवार को प्रदेशभर में 159 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले थे, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में अब कुल संक्रमितों की संख्या 1846 हो गई थी, जबकि अब तक 92 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी. 

Last Updated : Apr 25, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.