भोपाल। मध्यप्रदेश में शुक्रवार को 9603 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 871632 हो गई है. कोरोना संक्रमित चार मरीजों की आज मौत हो गई. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10557 पर पहुंच गया है. आज 4255 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 805990 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 55085 मरीज एक्टिव हैं.
-
COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 21 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/hhTtJbsXZH
">COVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 21, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 21 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/hhTtJbsXZHCOVID19 :
— DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 21, 2022
नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण
➡️ मीडिया बुलेटिन 21 जनवरी 2022
🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/hhTtJbsXZH
एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 90864 लोगों को वैक्सीन लगी. वहीं प्रदेश में अब तक 108454723 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 79779 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 12 % पर पहुंच गई है.
भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 1991 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 138852 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1008 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1124 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 128044 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 9800 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 2838 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 177010 हो गई है. इंदौर में किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 1400 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 702 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 157723 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 17887 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 572 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 60440 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. आज कुल 734 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 580 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 55490 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4216 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
MP Corona Update: पिछले 24 घंटे में 9385 नए कोरोना मरीज मिले, ग्वालियर में एक की मौत
जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में 602 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in jabalpur)मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 56320 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अब तक कुल 774 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 355 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 51952 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3594 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.