भोपाल। मध्यप्रदेश में बुधवार को 453 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,86,755 हो गई है. बुधवार को कोरोना संक्रमित 36 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,441 हो गया है. आज 1,329 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,71,243 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 7,071 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में बुधवार को 144 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,095 हो गई है. इंदौर में बुधवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. अब तक जिले में 1,363 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि बुधवार को 209 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,49,594 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,138 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में बुधवार को 104 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,22,310 हो गई है. बुधवार को 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, राजधानी में बुधवार तक कुल 960 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 246 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,19,509 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 1,841 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में बुधवार को 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53,010 हो गई है. ग्वालियर में 2 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में बुधवार तक कुल 607 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 59 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 52,236 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 167 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
Instagram ने बनाया भगवान शिव का वाइन और मोबाइल के साथ स्टिकर, FIR दर्ज
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में बुधवार को 39 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,345 हो गई है. बुधवार को 3 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, जबलपुर में बुधवार तक कुल 634 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं बुधवार को कुल 139 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 49,258 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 453 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.