भोपाल। मध्यप्रदेश में शनिवार को 110 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 7,89,174 हो गई है. शनिवार को कोरोना संक्रमित 30 मरीजों की मौत हुई है, मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 8,737 हो गया है. आज 365 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 7,77,995 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 2,442 मरीज एक्टिव हैं.
- इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में शनिवार को 22 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 1,52,735 हो गई है. इंदौर में शनिवार 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. अब तक जिले में 1,375 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि शनिवार को 59 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 1,50,922 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 438 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.
- भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में शनिवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 1,22,991 हो गई है. शनिवार को किसी भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है, राजधानी में शनिवार तक कुल 972 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 127 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 1,21,168 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 851 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
- ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में शनिवार को 4 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 53,048 हो गई है. ग्वालियर में 1 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, ग्वालियर में शनिवार तक कुल 625 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 2 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 52,411 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.
Rahul Gandhi की Milkha Singh को श्रद्धांजलि, ट्विटर पर 'her' लिखते ही हुए ट्रोल
- जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में शनिवार को 8 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 50,526 हो गई है. शनिवार को 1 कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई है, जबलपुर में शनिवार तक कुल 654 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं शनिवार को कुल 14 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 49,783 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 89 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.