ETV Bharat / state

MP Corona Update: पहली-दूसरी से ज्यादा स्प्रेडिंग है कोरोना की तीसरी लहर, 24 घंटे में 10585 संक्रमित, 6 की मौत - जबलपुर में कोरोना केस

एमपी में पिछले 24 घंटे में 80967 लोगों की जांच हुई. इनमें 10585 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं. जबकि 69893 मरीज एक्टिव हैं. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13 % पर पहुंच गई है.

MP Corona Update
एमपी कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 10:47 PM IST

Updated : Jan 24, 2022, 11:01 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 10585 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 904744 हो गई है. आज कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10576 पर पहुंच गया है. आज 7822 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 824275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 69893 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना की तीसरी लहर पिछली दो लहरों से ज्यादा स्प्रेडिंग साबित हो रही है.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    ➡️ मीडिया बुलेटिन 24 जनवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/DXxGBqf7PQ

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 127907 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं प्रदेश में अब तक 108744479 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 80967 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 2128 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 144997 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1011 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1176 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 131312 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12674 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 2665 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186216 हो गई है. इंदौर में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 1409 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2880 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 161843 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 22964 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 459 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 61973 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. आज कुल 735 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 635 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 57462 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3776 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

MP में कोरोना से 5 नई मौतें, सांसद हिमाद्री सिंह, कैलाश विजयवर्गीय संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 13.4% पर पहुंची

जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में 910 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in jabalpur) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 58840 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अब तक कुल 776 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 595 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 53347 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4717 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को 10585 नए कोरोना पॉजिटिव (mp corona update) मरीज मिले हैं, संक्रमितों की संख्या 904744 हो गई है. आज कोरोना संक्रमित छह मरीजों की मौत हो गई. मरीजों की मौत का आंकड़ा बढ़कर 10576 पर पहुंच गया है. आज 7822 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अब तक प्रदेश में 824275 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं, जबकि 69893 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना की तीसरी लहर पिछली दो लहरों से ज्यादा स्प्रेडिंग साबित हो रही है.

  • COVID19 :

    नोवल कोरोना वायरस एवं कोविड टीकाकरण

    ➡️ मीडिया बुलेटिन 24 जनवरी 2022

    🕕 शाम 6 बजे तक अद्यतन#MPFightsCorona #JansamparkMP pic.twitter.com/DXxGBqf7PQ

    — DIRECTORATE OF HEALTH SERVICES, MP (@healthminmp) January 24, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

एमपी में वैक्सीनेशन
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मध्य प्रदेश सरकार लगातार वैक्सीनेशन भी करवा रही है. प्रदेश में आज 127907 लोगों को वैक्सीन लगी है. वहीं प्रदेश में अब तक 108744479 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. पिछले 24 घंटे में 80967 लोगों की जांच हुई. वर्तमान में प्रदेश की पॉजिटिविटी दर 13 % पर पहुंच गई है.

भोपाल में कोरोना की स्थिति
राजधानी भोपाल में 2128 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in bhopal) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 144997 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. राजधानी में कुल 1011 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 1176 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. भोपाल में अब तक 131312 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 12674 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

इंदौर में कोरोना की स्थिति
इंदौर में 2665 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in indore) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 186216 हो गई है. इंदौर में चार कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई. अब तक जिले में 1409 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 2880 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जिले भर में अब तक 161843 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 22964 कोरोना मरीज एक्टिव हैं.

ग्वालियर में कोरोना की स्थिति
ग्वालियर में 459 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in gwalior) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 61973 हो गई है. ग्वालियर में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है. आज कुल 735 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं कुल 635 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. ग्वालियर में अब तक 57462 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 3776 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

MP में कोरोना से 5 नई मौतें, सांसद हिमाद्री सिंह, कैलाश विजयवर्गीय संक्रमित, पॉजिटिविटी दर 13.4% पर पहुंची

जबलपुर में कोरोना की स्थिति
जबलपुर में 910 नए कोरोना पॉजिटिव (corona case in jabalpur) मरीज मिले हैं, जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 58840 हो गई है. आज एक कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई. अब तक कुल 776 मरीज कोरोना संक्रमण की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं 595 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर लौटे हैं. जबलपुर में अब तक 53347 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. जबकि 4717 कोरोना मरीज अब भी एक्टिव हैं.

Last Updated : Jan 24, 2022, 11:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.