ETV Bharat / state

सीएम के फेसबुक लाइव पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना, भ्रमित करने का लगाया आरोप - सीएम शिवराज फेसबुक लाइव

शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान फेसबुक पर लाइव आए, जिसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि, सीएम शिवराज फेसबुक लाइव के जरिए लोगों को भ्रमित कर रहे थे. उन्हें राजनीति छोड़कर सही कदम उठाना चाहिए.

mp congress spokesperson ajay singh yadav
मध्य प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 10:35 AM IST

भोपाल। कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहन ने शुक्रावार को एक बार फिर फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संवाद किया. सीएम के फेसबुक लाइव पर टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि, 'सीएम का फेसबुक लाइव समझ ही नहीं आया, कि वे किसी सभा को संबोधित कर रहे थे, या जनता को, वे क्या कोई संदेश लेकर आए थे ? वे फेसबुक लाइव से सिर्फ जनता को भ्रमित करते रहे, उन्हें राजनीति छोड़ कर उचित कदम उठाना चाहिए'.

सीएम के फेसबुक लाइव पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, सीएम ने न तो मध्यप्रदेश में कोरोना रोकथाम की कार्य योजना का जिक्र किया और न ही लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य के पास कोई योजना है, उसके बारे में बताया. इसके अलावा इस दौरान मंत्रिमंडल गठन की बात भी सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें-शनिवार शाम 5 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन, राजभवन में होगा शपथ समारोह

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि, इंदौर में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. प्रदेश में भी दिन-ब-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि, हम रोक रहे हैं, जबकि इस सूची में प्रदेश के 30 जिले शामिल हो चुके हैं. सीएम प्रदेश की जनता को फेसबुक लाइव के जरिए भ्रमित कर रहे थे. उन्हें राजनीति छोड़कर सही कदम उठाना चाहिए.

भोपाल। कोरोना महामारी के फैलते संक्रमण को रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन के बीच सीएम शिवराज सिंह चौहन ने शुक्रावार को एक बार फिर फेसबुक लाइव के माध्यम से जनता से संवाद किया. सीएम के फेसबुक लाइव पर टिप्पणी करते हुए मध्यप्रदेश कांग्रेस ने कहा है कि, 'सीएम का फेसबुक लाइव समझ ही नहीं आया, कि वे किसी सभा को संबोधित कर रहे थे, या जनता को, वे क्या कोई संदेश लेकर आए थे ? वे फेसबुक लाइव से सिर्फ जनता को भ्रमित करते रहे, उन्हें राजनीति छोड़ कर उचित कदम उठाना चाहिए'.

सीएम के फेसबुक लाइव पर कांग्रेस प्रवक्ता ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि, सीएम ने न तो मध्यप्रदेश में कोरोना रोकथाम की कार्य योजना का जिक्र किया और न ही लॉकडाउन से प्रभावित लोगों की मदद के लिए राज्य के पास कोई योजना है, उसके बारे में बताया. इसके अलावा इस दौरान मंत्रिमंडल गठन की बात भी सामने नहीं आई.

ये भी पढ़ें-शनिवार शाम 5 बजे शिवराज मंत्रिमंडल का हो सकता है गठन, राजभवन में होगा शपथ समारोह

कांग्रेस प्रवक्ता अजय सिंह यादव ने कहा कि, इंदौर में दिन-ब-दिन कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. प्रदेश में भी दिन-ब-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. वहीं मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि, हम रोक रहे हैं, जबकि इस सूची में प्रदेश के 30 जिले शामिल हो चुके हैं. सीएम प्रदेश की जनता को फेसबुक लाइव के जरिए भ्रमित कर रहे थे. उन्हें राजनीति छोड़कर सही कदम उठाना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.