भोपाल। मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमलनाथ ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रदेश को संबोधित किया. उनका यह संबोधन सोशल मीडिया के जरिए हुआ. जिसमें अपने कार्यकर्ताओं और प्रदेश की जनता को संदेश देते हुए उन्होंने संकल्प लिया कि हम सच्चाई को ही अपनाएंगे और सच्चाई का ही साथ देंगे. उन्होंने नए मध्यप्रदेश के निर्माण के संकल्प को भी दोहराया. इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जिनका की आजादी की लड़ाई में कहीं नामोनिशान नहीं था वे आज देश को राष्ट्रवाद की परिभाषा सिखाने निकले हुए हैं.
कमलनाथ के संबोधन की खास बातें
बीजेपी पर कसा तंज - कमलनाथ ने कहा कि आजादी की लड़ाई और नए भारत के निर्माण में राष्ट्र पिता महात्मा गांधी और उनके हाथों से संवारी गई भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही, लेकिन देश की आजादी की लड़ाई में जिनका कहीं नामो निशान नहीं था, भारत को राष्ट्र बनाने में जिनका कोई योगदान नहीं है, वे आज देश को आजादी और राष्ट्रवाद की परिभाषा सिखाने निकले हुये हैं.
नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने बनाई नई राह
कमलनाथ ने कहा कि मैं आज इस अवसर पर नई पीढ़ी को बताना चाहता हूं कि भारत की आजादी की लड़ाई अनगिनत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने लड़ी. स्वतंत्रता दिवस।इन महान सेनानियों को नमन करने का दिन है, उनकी देशभक्ति को नमन करने का दिन है. इन चुनौतियों के बीच पंडित जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में कांग्रेस सरकार ने देश को विकास की नई राह पर ले जाना शुरू किया,नेहरू ने ही भारत को विकासशील राष्ट्र बनाया.
पटेल,शास्त्री,इंदिरा को भी किया याद
कमलनाथ ने सरदार वल्लभ भाई पटेल ने देश की छोटी-बड़ी रियासतों को जोड़कर मजबूत भारत की नींव रखने. लाल बहादुर शास्त्री के ‘जय जवान-जय किसान’ के नारे के साथ देश के किसान भाईयों और सेना के जवानों के साथ मजबूती से खड़े होने और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हरित क्रांति और श्वेत क्रांति के जरिए देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उठाए गए कदमों को लेकर उन्हें याद किया. उन्होंने राजीव गांधी को भी कंप्यूटर क्रांति और आधुनिकता से भारत का परिचय कराने और इक्कीसवीं सदी के नये भारत की नींव ऱखने के लिए याद किया. कांग्रेस सरकारों के समय में देश के लोगों को मनरेगा, आर.टी.आई, राईट टू फूड और राईट टू ऐजुकेशन जैसे अधिकार देने की योजनाओँ का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के त्याग और समर्पण का सफर सन् सैतालीस से शुरू होकर आज तक लगातार जारी है.
नए मप्र का सपना बुना है
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में वर्ष 2018 में आपने कांग्रेस की सरकार चुनी और मुझे प्रदेश की जनता की सेवा का अवसर मिला. तब मैने एक नया मध्यप्रदेश बनाने का सपना बुना था. इस सपने को साकार करने के लिए हमने सत्ताईस लाख किसानों की कर्जमाफी की, सौ रूपये में सौ यूनिट बिजली दी, शुद्ध के लिए युद्ध और माफियामुक्त मध्यप्रदेश का अभियान चलाया था. हमारी सरकार ने प्रदेश में निवेश के वातावरण को बनाने की ओर काम शुरू किया था, लेकिन मध्यप्रदेश की इस सुनहरी तस्वीर से माफिया डर गए और चुनी हुई सरकार को सौदेबाजी कर गिरा दिया और नए मध्यप्रदेश के निर्माण का सफर अधूरा रह गया जिसे हमें पूरा करना है.