गुना/ चाचौड़ा. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के छोटे भाई और चांचौड़ा से कांग्रेस विधायक की बदजुबानी का मामला सामने आया है. इस दौरान वे सीएम शिवराज सिंह पर भी झल्लाते नजर आए. मधुसूदनगढ़ में आयोजित एक सभा के दौरान उन्होंने गुना कलेक्टर को संबोधित करते हुए कह डाला कि 'तुम्हारी किसानों के सामने औकात ही क्या है? विधायक ने चांचौड़ा एसडीएम को उनकी सभा के लिए अनुमति नहीं देने पर भी जमकर अपना गुस्सा निकाला.
अधिकारियों को दी चुनौती
लक्ष्मण सिंह ने अधिकारियों को चुनौती देते हुए कहा कि वे सभा की अनुमति न दिए जाने के बावजूद किसानों के साथ बीच चौराहे पर खड़े हैं, देखें अब अधिकारी हमारा क्या करते हैं. किसानों को थमाए जा रहे भारी-भरकम बिल को लेकर भी लक्ष्मण सिंह आक्रोशित नजर आए. इस मुद्दे पर उन्होंने एक किसान का बिल 90 हजार रुपए आने पर मुख्यमंत्री और ऊर्जा मंत्री को भी चुनौती दे डाली और कहा कि अधिकारी किसान का कनेक्शन काटकर बताएं. लक्ष्मण सिंह ने अधिकारियों को समझाइश देते हुए कहा कि वे नेताओं के सामने झुकना बंद कर दें. जिले में गायों की हालत और गौशाला न होने के मुद्दे पर उन्होंने लोगों से कहा कि वे अपनी गायों को तहसील परिसर में छोड़ दें, यदि अधिकारी इन्हें बाहर निकाल दें तो गायों को फिर से अंदर कर आए और यह क्रम तब तक चलाया जाए जबतक कि क्षेत्र में गौशाला न बन जाए. सभा के दौरान उन्होंने कोरोना महामारी का मजाक उड़ाते हुए भी बयान दिया.