ETV Bharat / state

MP Congress Mission 2023 : लगातार हारने वाली 70 सीटों पर फोकस, चुनाव से छह माह पहले उम्मीदवार घोषित करने की तैयारी

author img

By

Published : Oct 4, 2022, 1:17 PM IST

मध्यप्रदेश में मिशन 2023 (MP Congress Mission 2023) की तैयारियों में जुटी कांग्रेस ने चुनौतीपूर्ण बनी विधानसभा सीटों पर एक साल पहले ही मशक्कत शुरू कर दी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (MPCC Chief Kamalnath) विधानसभा वार सर्वे कराने जा रहे हैं. पार्टी का पहला फोकस ऐसी सीटों को लेकर है, जहां पार्टी उम्मीदवार लगातार चुनाव (Focus on 70 seats) हार रहे हैं. ऐसी सीटों पर सर्वे कराकर चुनाव से 6 से 8 माह पहले उम्मीदवारों को फील्ड में सक्रिय करने की रणनीति बनाई जा रही है. इसके तहत प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेस की सभी विंग को अभी से अलर्ट रहने को बोल दिया है. वर्तमान विधायकों से भी क्षेत्र में सतत संपर्क बनाने को कहा गया है. (MP Congress Mission 2023) (Focus on 70 seats) (70 seats consecutive losing) (Preparing declare all candidates) (Candidate final six months before)

MP Congress Mission 2023
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 लगातार हारने वाली 70 सीटों पर फोकस

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2018 (Assembly election 2018) में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर सत्ता में आई कांग्रेस को लगता है कि 2023 के चुनाव में उसे फिर से जीत मिलेगी. इसलिए कांग्रेस सत्ता वापसी की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी है. साथ ही ऐसी सीटों पर फोकस कर रही है, जिस पर कांगेस को लगातार हार मिल रही है. प्रदेश में ऐसी सीटों की संख्या करीबन 70 हैं (Focus on 70 seats). कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा इन सभी सीटों पर प्रारंभिक सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है.

एक और सर्वे की तैयारी : अब इन 70 सीटों सहित बाकी सभी सीटों पर एक और सर्वे कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इस सर्वे के जरिए पार्टी की मौजूदा स्थिति, प्रमुख और मजबूत दावेदारों और अंदरूनी स्थिति का आकलन करेगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन सीटों पर कैंडीडेट के चयन से लेकर चुनाव जीतने तक की दूसरी सभी तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चुनौतीपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के मजबूत और जिताऊ दावेदारों को चुनाव के 6 से 8 माह पहले ही जमीनी तैयारी की हरी झंडी दे सकती है, ताकि चुनावी जमीन तैयार करने दावेदार को पर्याप्त समय मिल सके.

पार्टी के सभी संगठनों को किया सक्रिय : उधर, इन सभी 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बाकी सभी संगठनों को सक्रिय किया जा रहा है. महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित सभी संगठनों की जिला इकाइयों के पदाधिकारियों को विधानसभाओं में गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में तमाम वर्ग के बीच पहुंचा जा सके. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ हर जिलों के अध्यक्ष के सीधे संपर्क में रहकर फीडबैक ले रहे हैं. इसके साथ ही विधायकों से कह दिया है कि अगर टिकट पक्का करना है तो पहले ये बताना पड़ेगा कि उनके जीतने की कितनी संभावना है और इसका आधार क्या है.

MP Congress Mission 2023
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 लगातार हारने वाली 70 सीटों पर फोकस

CONGRESS ग्वालियर-चंबल अंचल से करेगी MISSION 2023 की शुरुआत, जानिए .. क्या है वजह और रणनीति

ये सीटें बनी पार्टी के लिए चुनौतिपूर्ण : प्रदेश की करीबन 70 सीटें पार्टी के चुनौती बनी हुई हैं. जहां पार्टी 2 और उससे ज्यादा चुनावों से हार रही है. इन सीटों में बागली, खोतगांव, देवास, सुसनेर, सारंगपुर, सीहोर, बुदनी, कुरवाई, भोजपुर, पिपरिया, सोहागपुर, होशंगाबाद, सिवनी मालवा, टिमरनी, आमला, सिवनी, बालाघाट, परसवाड़ा, सिहोरा, पनागर, जबलपुर कैंट, जयसिंह नगर, मुडवारा, मानपुर, बांधवगढ़, जैतपुर, धौहनी, देवसर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सिरमौर, हटा, पथरिया, चांदला, बिजावर, इंदौर-5, इंदौर 5, इंदौर 4, इंदौर 2, डॉ. आम्बेडकर नगर, दतिया, षिवपुरी, गुना, बीना, नरयावली, रहली, सागर, गोंविदपुरा, हुजूर, नरेला, बैरसिया, हरसूद, खंडवा, पंधावा, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाश शेखर के मुताबिक लगातार हारने वाली सीटों के लिए पार्टी की अलग कार्ययोजना बनाई जा रही है. पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की भूमिका भी निर्धारित की जा रही है. (MP Congress Mission 2023) (Focus on 70 seats) (70 seats consecutive losing) (Preparing declare all candidates) (Candidate final six months before)

भोपाल। विधानसभा चुनाव 2018 (Assembly election 2018) में उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन कर सत्ता में आई कांग्रेस को लगता है कि 2023 के चुनाव में उसे फिर से जीत मिलेगी. इसलिए कांग्रेस सत्ता वापसी की कोशिश में जुट गई है. इसके लिए कांग्रेस बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने में जुटी है. साथ ही ऐसी सीटों पर फोकस कर रही है, जिस पर कांगेस को लगातार हार मिल रही है. प्रदेश में ऐसी सीटों की संख्या करीबन 70 हैं (Focus on 70 seats). कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ द्वारा इन सभी सीटों पर प्रारंभिक सर्वे कार्य पूरा करा लिया गया है.

एक और सर्वे की तैयारी : अब इन 70 सीटों सहित बाकी सभी सीटों पर एक और सर्वे कराए जाने की तैयारी की जा रही है. इस सर्वे के जरिए पार्टी की मौजूदा स्थिति, प्रमुख और मजबूत दावेदारों और अंदरूनी स्थिति का आकलन करेगी. सर्वे रिपोर्ट के आधार पर इन सीटों पर कैंडीडेट के चयन से लेकर चुनाव जीतने तक की दूसरी सभी तैयारियां की जा रही हैं. पार्टी सर्वे रिपोर्ट के आधार पर चुनौतीपूर्ण विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के मजबूत और जिताऊ दावेदारों को चुनाव के 6 से 8 माह पहले ही जमीनी तैयारी की हरी झंडी दे सकती है, ताकि चुनावी जमीन तैयार करने दावेदार को पर्याप्त समय मिल सके.

पार्टी के सभी संगठनों को किया सक्रिय : उधर, इन सभी 70 विधानसभा सीटों पर कांग्रेस के बाकी सभी संगठनों को सक्रिय किया जा रहा है. महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, युवा कांग्रेस सहित सभी संगठनों की जिला इकाइयों के पदाधिकारियों को विधानसभाओं में गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि क्षेत्र में तमाम वर्ग के बीच पहुंचा जा सके. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ हर जिलों के अध्यक्ष के सीधे संपर्क में रहकर फीडबैक ले रहे हैं. इसके साथ ही विधायकों से कह दिया है कि अगर टिकट पक्का करना है तो पहले ये बताना पड़ेगा कि उनके जीतने की कितनी संभावना है और इसका आधार क्या है.

MP Congress Mission 2023
मध्यप्रदेश में मिशन 2023 लगातार हारने वाली 70 सीटों पर फोकस

CONGRESS ग्वालियर-चंबल अंचल से करेगी MISSION 2023 की शुरुआत, जानिए .. क्या है वजह और रणनीति

ये सीटें बनी पार्टी के लिए चुनौतिपूर्ण : प्रदेश की करीबन 70 सीटें पार्टी के चुनौती बनी हुई हैं. जहां पार्टी 2 और उससे ज्यादा चुनावों से हार रही है. इन सीटों में बागली, खोतगांव, देवास, सुसनेर, सारंगपुर, सीहोर, बुदनी, कुरवाई, भोजपुर, पिपरिया, सोहागपुर, होशंगाबाद, सिवनी मालवा, टिमरनी, आमला, सिवनी, बालाघाट, परसवाड़ा, सिहोरा, पनागर, जबलपुर कैंट, जयसिंह नगर, मुडवारा, मानपुर, बांधवगढ़, जैतपुर, धौहनी, देवसर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सिरमौर, हटा, पथरिया, चांदला, बिजावर, इंदौर-5, इंदौर 5, इंदौर 4, इंदौर 2, डॉ. आम्बेडकर नगर, दतिया, षिवपुरी, गुना, बीना, नरयावली, रहली, सागर, गोंविदपुरा, हुजूर, नरेला, बैरसिया, हरसूद, खंडवा, पंधावा, बुरहानपुर, धार, उज्जैन उत्तर, उज्जैन दक्षिण शामिल हैं. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रभाश शेखर के मुताबिक लगातार हारने वाली सीटों के लिए पार्टी की अलग कार्ययोजना बनाई जा रही है. पार्टी के सभी सहयोगी संगठनों की भूमिका भी निर्धारित की जा रही है. (MP Congress Mission 2023) (Focus on 70 seats) (70 seats consecutive losing) (Preparing declare all candidates) (Candidate final six months before)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.