भोपाल। आगामी 24 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं. पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने जहां मैदानी दौरे शुरू कर दिए हैं, तो वहीं रविवार को मध्य प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में उपचुनाव को लेकर एक अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में प्रदेश प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक मौजूद रहेंगे. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी 24 विधानसभा के प्रभारियों की मीटिंग लेंगे और उपचुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे. इस मीटिंग के आधार पर चुनाव की आगामी रणनीति बनाई जाएगी.
प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव की तैयारी के लिए कई तरह के प्रभारी बनाए हैं. वहीं कमलनाथ सरकार में मंत्री रहे नेताओं को 1-1 विधानसभा सीट का प्रभार दिया गया है. पूर्व मंत्रियों के साथ विधायक, पूर्व विधायक और विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेताओं को भी प्रभारी बनाया गया है. सभी प्रभारी मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ समन्वय करके उपचुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं.
बैठक में तैयार होगी रणनीति
प्रभारी बनाए गए पूर्व मंत्री अपने विधानसभा क्षेत्रों का दो- दो बार दौरा कर चुके हैं और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ को रिपोर्ट सौंप चुके हैं. कल होने वाली बैठक में विधानसभा प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव मुकुल वासनिक, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ के साथ विधानसभा वार बैठक करेंगे और रणनीति तैयार करेंगे.
उपचुनाव की अलग तैयारी
बैठक की जानकारी देते हुए पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने बताया कि, 'कल मुकुल वासनिक आ रहे हैं, जो भी 24 विधानसभा के चुनाव के प्रभारी हैं, उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक बैठक करेंगे. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने उपचुनाव के लिए अलग से तैयारी की है. उन्होंने जितने भी पूर्व मंत्री हैं, उनको एक-एक विधानसभा का प्रभार दिया है. उनके साथ 4-4 और 5-5 विधायक, पूर्व विधायक ऐसे नेता जो चुनाव लड़ चुके हैं, उनको जिम्मेदारी दी गई है'.
बीजेपी में मंत्रिमंडल विस्तार के बाद असंतोष
पीसी शर्मा ने कहा कि, 'यह चुनाव तो कांग्रेस लड़ेगी, लेकिन हमारे साथ जनता भी लड़ेगी, साथ ही जो बीजेपी के कार्यकर्ता हैं, जो इन 22 लोगों से प्रताड़ित रहे हैं, वो भी इनके खिलाफ लड़ेंगे. इसके साथ ही बीजेपी की रणनीति है कि, मंत्रिमंडल विस्तार के कारण जो असंतोष उपजा है. उनसे कहा गया है कि, आप डरो नहीं उपचुनाव में जो लोग हारेंगे, तो इनकी जगह आपको मंत्री बनाएंगे, उपचुनाव के बाद पूरी तस्वीर साफ हो जाएगी'.