भोपाल। देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की कांग्रेस दफ्तर के सामने बनी मूर्ति पर सीएम कमलनाथ ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. गुरूवार यानी आज इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि है, जिसे कांग्रेस बलिदान दिवस के रूप में पूरे देश में मना रही है. इस मौके पर राजधानी भोपाल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया.
भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में सीएम कमलनाथ के अलावा प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा, श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया, पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल समेत कई विधायक शामिल हुए. इस दौरान सभी ने इंदिरा गांधी के पदचिन्ह पर चलने की शपथ भी ली.
वहीं कांग्रेस के कार्यक्रम में सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शामिल हुए, जो चर्चा का विषय रहा. जब सुरेंद्र सिंह से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना था कि, वह कांग्रेस परिवार से हैं उनके भाई दो बार कांग्रेस पार्टी से सांसद और तीन बार विधायक रहे हैं.