ETV Bharat / state

3-4 मार्च को भोपाल दौरे पर रहेंगे दीपक बावरिया, आगामी चुनाव पर करेंगे चर्चा - Congress office

मप्र कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया 3-4 मार्च को भोपाल दौरे पर रहेंगे, जहां वे मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करेंगे, साथ ही तमाम मंत्रियों से वन टू वन बात करेंगे.

congress-incharge-deepak-bavaria-will-come-to-bhopal-on-march-3rd
3 मार्च को भोपाल में दीपक बावरिया
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 5:31 PM IST

भोपाल। मप्र कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया 3 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भोपाल जाएंगे, इस दौरान राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री के साथ मंथन कर मंत्रियों से भी वन टू वन करेंगे. इसके अलावा आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के साथ साथ वचन पत्र की समीक्षा करेंगे. हाल ही में बावरिया ने 3 दिन तक भोपाल में डेरा डाला था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस बार माना जा रहा है कि बावरिया की इस मुलाकात में निगम मंडल को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हो सकती है.

3 मार्च को भोपाल में दीपक बावरिया

दीपक बावरिया 3-4 मार्च को भोपाल में रहेंगे. इस दौरान कई कांग्रेस नेता उनसे मुलाकात के प्रयास में लगे हैं. हालांकि, निगम मंडल के दावेदारों को लेकर अपने पिछले दौरे में ही बावरिया ने कह दिया था कि निगम मंडल के दावेदार उनसे मुलाकात के लिए परेशान न हों, वे जिला स्तर पर पार्टी के सक्षम नेताओं से मुलाकात करेंगे. अगर उनका वहां से प्रस्ताव आएगा तो उस प्रस्ताव पर वह अपनी राय देंगे.

पिछले दौरे में दीपक बावरिया मंत्रियों से वन टू वन मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन कई मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के चलते मुलाकात का कार्यक्रम टल गया था. आगामी दौरे में दीपक बावरिया तमाम मंत्रियों से वन टू वन बात कर सकते हैं.

उनके दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मप्र कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि प्रभारी महासचिव का संगठन स्तर पर दौरा लगातार चलता रहता है. मप्र में आने वाले समय में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जबकि राज्यसभा चुनाव भी 26 मार्च को होगा. उनका दौरा कोई विशेष तौर पर तो नहीं लेकिन नियमित रूप से संगठन प्रभारी होने के नाते वह प्रदेश का दौरा करते रहते हैं.

भोपाल। मप्र कांग्रेस के प्रभारी दीपक बावरिया 3 मार्च को दो दिवसीय दौरे पर भोपाल जाएंगे, इस दौरान राज्यसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री के साथ मंथन कर मंत्रियों से भी वन टू वन करेंगे. इसके अलावा आगामी नगरीय निकाय चुनाव की रणनीति के साथ साथ वचन पत्र की समीक्षा करेंगे. हाल ही में बावरिया ने 3 दिन तक भोपाल में डेरा डाला था और प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की थी. इस बार माना जा रहा है कि बावरिया की इस मुलाकात में निगम मंडल को लेकर भी मुख्यमंत्री से चर्चा हो सकती है.

3 मार्च को भोपाल में दीपक बावरिया

दीपक बावरिया 3-4 मार्च को भोपाल में रहेंगे. इस दौरान कई कांग्रेस नेता उनसे मुलाकात के प्रयास में लगे हैं. हालांकि, निगम मंडल के दावेदारों को लेकर अपने पिछले दौरे में ही बावरिया ने कह दिया था कि निगम मंडल के दावेदार उनसे मुलाकात के लिए परेशान न हों, वे जिला स्तर पर पार्टी के सक्षम नेताओं से मुलाकात करेंगे. अगर उनका वहां से प्रस्ताव आएगा तो उस प्रस्ताव पर वह अपनी राय देंगे.

पिछले दौरे में दीपक बावरिया मंत्रियों से वन टू वन मुलाकात करना चाहते थे, लेकिन कई मंत्रियों के विधानसभा क्षेत्र में शादी समारोह और अन्य कार्यक्रमों के चलते मुलाकात का कार्यक्रम टल गया था. आगामी दौरे में दीपक बावरिया तमाम मंत्रियों से वन टू वन बात कर सकते हैं.

उनके दौरे के बारे में जानकारी देते हुए मप्र कांग्रेस के संगठन महामंत्री राजीव सिंह ने बताया कि प्रभारी महासचिव का संगठन स्तर पर दौरा लगातार चलता रहता है. मप्र में आने वाले समय में 2 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, जबकि राज्यसभा चुनाव भी 26 मार्च को होगा. उनका दौरा कोई विशेष तौर पर तो नहीं लेकिन नियमित रूप से संगठन प्रभारी होने के नाते वह प्रदेश का दौरा करते रहते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.