ETV Bharat / state

एमपी कांग्रेस की प्रदेश सरकार से मांग, कहा- ओबीसी को मिले 27 फीसदी आरक्षण - MP Congress demands Shivraj government

ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की सौगात देने वाली कांग्रेस ने शिवराज सरकार से मांग की है कि ओबीसी के लिए दिए गए आरक्षण को सरकार लागू कराए. कांग्रेस ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस अपनी तरफ से हाईकोर्ट में वकील खड़ा करेगी.

mp-congress
एमपी कांग्रेस
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 7:41 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की सौगात देने वाली कांग्रेस ने शिवराज सरकार से मांग की है कि ओबीसी के लिए दिए गए आरक्षण को सरकार लागू कराए. कांग्रेस का कहना है कि कोर्ट में चल रही ओबीसी आरक्षण की सुनवाई में अन्य पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस अपनी तरफ से वकील खड़ा करेगी.

ओबीसी आरक्षण की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री सचिन यादव समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश सरकार से 27 फीसदी आरक्षण को लागू करवाने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार पर बहस करने के लिए अदालत में पार्टी की ओर से वरिष्ठ वकीलों को खड़ा किया जाएगा.

मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, उसे तत्काल लागू किया जाए. साथ ही कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण विधेयक की बलि ना चढ़ने पाए, इसलिए राज्य की मौजूदा सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार सुनिश्चित कराए.

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम में साल 2019 में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग के लिए शासकीय सेवाओं में आरक्षण का प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था.

भोपाल। मध्यप्रदेश में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की सौगात देने वाली कांग्रेस ने शिवराज सरकार से मांग की है कि ओबीसी के लिए दिए गए आरक्षण को सरकार लागू कराए. कांग्रेस का कहना है कि कोर्ट में चल रही ओबीसी आरक्षण की सुनवाई में अन्य पिछड़ा वर्ग का पक्ष रखने के लिए कांग्रेस अपनी तरफ से वकील खड़ा करेगी.

ओबीसी आरक्षण की मांग

मध्यप्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री सचिन यादव समेत कांग्रेस के कई नेताओं ने प्रेस वार्ता में मध्यप्रदेश सरकार से 27 फीसदी आरक्षण को लागू करवाने की मांग की है. कांग्रेस ने यह भी घोषणा की है कि अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार पर बहस करने के लिए अदालत में पार्टी की ओर से वरिष्ठ वकीलों को खड़ा किया जाएगा.

मध्यप्रदेश कांग्रेस का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण दिया था, उसे तत्काल लागू किया जाए. साथ ही कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण विधेयक की बलि ना चढ़ने पाए, इसलिए राज्य की मौजूदा सरकार का यह दायित्व बनता है कि वह अन्य पिछड़ा वर्ग के अधिकार सुनिश्चित कराए.

गौरतलब है कि कांग्रेस सरकार ने पिछड़ा वर्गों के लिए आरक्षण अधिनियम में साल 2019 में संशोधन कर पिछड़ा वर्ग के लिए शासकीय सेवाओं में आरक्षण का प्रतिशत 14 से बढ़ाकर 27 प्रतिशत किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.