भोपाल। शिवपुरी विधानसभा सीट से ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव मैदान में उतारे जाने की अटकलों को देखते हुए कांग्रेस ने अपनी पहली सूची में चौंकाने वाला बदलाव किया है. कांग्रेस अपने सीनियर विधायक और पिछोर सीट से लगातार छह बार चुनाव जीत चुके केपी सिंह को शिवपुरी सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. पिछोर सीट से कांग्रेस ने शैलेंद्र सिंह को टिकट दिया है. शिवपुरी विधानसभा सीट से बीजेपी की विधायक और मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने अब चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है इसके बाद से कयास लगाए जा रहे हैं कि इस विधानसभा सीट पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को चुनाव में उतारा जा सकता है. उधर, कांग्रेस ने चार भाजपा नेताओं को टिकट दिया है.
कांग्रेस ने चार पूर्व बीजेपी नेताओं को दिया टिकट: कांग्रेस की पहली सूची में चार पूर्व भाजपा नेताओं को भी टिकट दिया गया है. कांग्रेस ने दतिया विधानसभा सीट से अवधेश नायक को चुनाव मैदान में उतारा है, पिछले दिनों वे बीजेपी से कांग्रेस में शामिल हो गए थे. इसी तरह से मुगावली विधानसभा सीट से राव यादवेंद्र सिंह, कटंगी से पूर्व भाजपा सांसद बोध सिंह भगत और सुरखी विधानसभा सीट से नीरज शर्मा को मैदान में उतर गया है. उधर, कांग्रेस ने पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एमपी प्रजापति सहित तीन मौजूदा विधायकों की टिकट काट दिए हैं. प्रजापति के अलावा कटंगी विधायक रामलाल सहारे और गुन्नौर विधायक शिवदयाल बागरी का टिकट काटा गया है. जबकि कांतिलाल भूरिया के स्थान पर उनके बेटे विक्रांत भूरिया को टिकट दिया गया है.
ये भी पढ़ें: |
पहली सूची में 69 विधायकों की टिकट हुए रिपीट: उधर, कांग्रेस की पहली सूची को लेकर कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा ने कहा कि "सूची सर्वे करा कर मध्य प्रदेश और केंद्र के सभी वरिष्ठ नेताओं की रायशुमारी के बाद ही जारी की गई है. हमने अपनी सूची में सभी वर्गों का ध्यान रखा है. इसमें 39 ओबीसी 22 अनुसूचित जाति 30 अनुसूचित जनजाति 19 महिलाओं, 6 अल्पसंख्यक और 47 सामान्य वर्ग के प्रत्याशियों को टिकट दिया है. कांग्रेस की पहली सूची में 69 वर्तमान विधायकों को कांग्रेस ने टिकट दिया है चुनाव मैदान में उतारे गए 144 प्रत्याशियों की सूची में 65 उम्मीदवार 50 साल से कम उम्र के हैं. (Congress first list 69 Setting MLA Repeated)
-
Vice President of Madhya Pradesh Congress Media Department Ajay Singh Yadav resigns from his post
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
He says in the letter, "In Tikamgarh district, 70% of the voters are from backward class but from 3 constituencies, people from one particular caste have been made candidates. This… pic.twitter.com/cCtThV18RN
">Vice President of Madhya Pradesh Congress Media Department Ajay Singh Yadav resigns from his post
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
He says in the letter, "In Tikamgarh district, 70% of the voters are from backward class but from 3 constituencies, people from one particular caste have been made candidates. This… pic.twitter.com/cCtThV18RNVice President of Madhya Pradesh Congress Media Department Ajay Singh Yadav resigns from his post
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 15, 2023
He says in the letter, "In Tikamgarh district, 70% of the voters are from backward class but from 3 constituencies, people from one particular caste have been made candidates. This… pic.twitter.com/cCtThV18RN
सूची के बाद नाराजगी शुरू, कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अजय सिंह यादव ने दिया इस्तीफा : उधर, कांग्रेस की पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में टिकट को लेकर नाराजगी सामने आने लगी है. कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष और पीसीसी डेलिगेट अजय सिंह यादव ने टिकट न दिए जाने को लेकर उपाध्यक्ष और पीसीसी दिल्ली डेलिगेट के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि हम पिछड़े वर्ग के हैं इसलिए हमारी कोई सुनवाई नहीं पार्टी में अन्य ही हमारे हिस्से में है. अजय सिंह यादव खरगापुर विधानसभा सीट से टिकट मांग रहे थे और लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय थे. कांग्रेस ने खरगापुर से एक बार फिर चंदा रानी गौर को चुनाव में उतारा है.