भोपाल। विदिशा में बेटी की सुसाइड के बाद पिता द्वारा जान देने के मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि जब छेड़छाड़ का विषय सामने आया था तो शिकायत दर्ज कर समन भेज दिया गया. उसके बाद जब लड़की द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई थी तो आईपीसी की धारा 306 के तहत केस दर्ज कर सुदीप धाकड़ जी पर कार्रवाई की गई थी. उसे जेल भेज दिया गया. धाकड़ के जेल से छूटकर आने के बाद लड़की के पिता द्वारा खुदकुशी की घटना सामने आई. लेकिन इस बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई.
कांग्रेस ने ये कहा : दरअसल, जब गृह मंत्री मीडिया से बात कर रहे थे तो उन्होंने आरोपी सुदीप धाकड़ के नाम के आगे जी लगाकर संबोधित किया. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो कांग्रेस ने इसे मुद्दा बना लिया. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि गृह मंत्री यदि आरोपियों को जी लगाकर संबोधित करेंगे तो उनके हौंसले बुलंद होंगे ही. दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस का खिलाफ मोर्चा खोल दिया और कहा कि आपके नेता तो आतंकियों के नाम के आगे जी लगाते हैं. गृह मंत्री ने कहा था कि यह बहुत ही दुखद घटना है. छेड़छाड़ का विषय था. उसमें 354 की कायमी कर दी गई थी. उसके बाद भी बिटिया के मामले में 306 की कार्रवाई करके आरोपी को जेल भेज दिया गया था. छूटकर आने के बाद फिर पिताश्री का मामला सामने आया. मार्मिक दुखद प्रसंग आया है.
ये खबरें भी पढ़ें... |
विदिशा में सुसाइड का मामला : बता दें कि विदिशा जिले की नटेरन थाना के अंतर्गत दुपरिया गांव के रहने वाले धीरेंद्र गोस्वामी ने एक दिन पहले आत्महत्या कर ली. 25 मई को उनकी बेटी ने भी छेड़छाड़ से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. आरोपी गांव का ही सुदीप धाकड़ है. आरोपी को पुलिस ने जेल भेजा और जब वह छूटकर आया तो फरियादी को धमकाने लगा. डर और दहशत के कारण फिरयादी ने आत्महत्या कर ली. गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया. इस पूरे मामले में पुलिस की लापरवाही सामने आई है. इस मामले में कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि गृहमंत्री आरोपियों को जी लिखकर संबोधित कर रहे हैं.