ETV Bharat / state

CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे, खस्ताहाल सड़कें देखकर भड़के, सुबह लगाई अफसरों की क्लास - राजधानी भोपाल की सड़कें खराब

प्रदेश की राजधानी भोपाल की सड़कों का हाल जानने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार देर रात औचक निरीक्षण (CM Shivraj roamed Bhopal) के लिए निकले. इस दौरान सड़कें खराब मिलने पर मुख्यमंत्री ने बुधवार सुबह 7 बजे अधिकारियों की बैठक बुला ली. इसमें मुख्यमंत्री अधिकारियों पर जमकर (CM Shivraj angry) बरसे. सीएम ने कहा कि राजधानी की सड़कों की ऐसी दुर्गति होगी, ऐसी मैंने कल्पना भी नहीं की थी. सीएम ने रेस्टोरेशन न करने वाले ठेकेदार पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. (CM late night surprise) (CM see bad roads) (CM Shivraj angry on bad roads) (CM Class of officers) (Bhopal road khastahaal)

CM Shivraj angry on bad roads
CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे खस्ताहाल सड़के देखकर भड़के
author img

By

Published : Oct 26, 2022, 11:56 AM IST

Updated : Oct 27, 2022, 7:25 PM IST

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी की सड़कों का हाल जानने के लिए मंगलवार देर रात अपने निवास से हमीदिया रोड होते हुए शाहजहांनाबाद पहुंचे. इसके बाद हमीदिया रोड की मुख्य सड़क होते हुए बरखेड़ी और फिर नए इलाके की सड़कों की स्थिति देखी. राजधानी की सड़कों का हाल देख सीएम भी हतप्रभ रह गए. कागजों में राजधानी की सड़कों को चकाचक बताने वाले अधिकारियों की सच्चाई सीएम ने खुद अपनी आंखों से देखी. राजधानी की सड़कों की बुरी हालत देख सीएम तमतमा उठे.

CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे खस्ताहाल सड़के देखकर भड़के

सीएम ने रात में ही भेजा सुबह मीटिंग का मैसेज : सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए. बताया जाता है कि सीएम हाउस से रात में ही अधिकारियों को सुबह 7 बजे मीटिंग बुलाने का मैसेज भेजा गया. सुबह मीटिंग में अधिकारियों पर सीएम पर भड़क गए. बैठक में सीएम ने कहा कि देर रात अचानक भोपाल की सड़कों पर निकला था. जब मैं हमीदिया रोड, शाहजहानाबाद की सड़कों पर निकला तो उनकी ऐसी दुर्गति होगी, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था. सीएम ने पूछा यह सड़क किसके पास है. सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. सड़कों का रिस्टोरेशन नही होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 15 दिन बाद फिर समीक्षा की जाएगी.

Indore ADM को दिव्यांग से बदसलूकी पड़ी भारी, CM शिवराज ने जताई नाराजगी, तुरंत हटाने के दिए आदेश

कांग्रेस ने सीएम पर तंज कसा : इधर, उधर, सड़कों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज ने अपनी ही पोल खोल दी. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएम ने आज अपनी पोल खोल दी. भोपाल में अगर यह हाल है तो प्रदेश में क्या होगा. सीएम ने तो कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से भी अच्छी सड़कें हैं. अब जनता इन्हीं गड्ढों में भ्रष्टाचारियों को गाड़ेगी. (CM late night surprise) (CM see bad roads) (CM Shivraj angry on bad roads) (CM Class of officers)

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राजधानी की सड़कों का हाल जानने के लिए मंगलवार देर रात अपने निवास से हमीदिया रोड होते हुए शाहजहांनाबाद पहुंचे. इसके बाद हमीदिया रोड की मुख्य सड़क होते हुए बरखेड़ी और फिर नए इलाके की सड़कों की स्थिति देखी. राजधानी की सड़कों का हाल देख सीएम भी हतप्रभ रह गए. कागजों में राजधानी की सड़कों को चकाचक बताने वाले अधिकारियों की सच्चाई सीएम ने खुद अपनी आंखों से देखी. राजधानी की सड़कों की बुरी हालत देख सीएम तमतमा उठे.

CM शिवराज देर रात राजधानी में घूमे खस्ताहाल सड़के देखकर भड़के

सीएम ने रात में ही भेजा सुबह मीटिंग का मैसेज : सड़कों की खस्ताहाल स्थिति को देख मुख्यमंत्री नाराज हो गए. बताया जाता है कि सीएम हाउस से रात में ही अधिकारियों को सुबह 7 बजे मीटिंग बुलाने का मैसेज भेजा गया. सुबह मीटिंग में अधिकारियों पर सीएम पर भड़क गए. बैठक में सीएम ने कहा कि देर रात अचानक भोपाल की सड़कों पर निकला था. जब मैं हमीदिया रोड, शाहजहानाबाद की सड़कों पर निकला तो उनकी ऐसी दुर्गति होगी, मैं कल्पना भी नहीं कर सकता था. सीएम ने पूछा यह सड़क किसके पास है. सीएम ने कड़ी नाराजगी जताते हुए सड़कों की मरम्मत जल्द कराने के निर्देश दिए. सड़कों का रिस्टोरेशन नही होने पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए संबंधित ठेकेदारों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. सीएम ने कहा कि 15 दिन बाद फिर समीक्षा की जाएगी.

Indore ADM को दिव्यांग से बदसलूकी पड़ी भारी, CM शिवराज ने जताई नाराजगी, तुरंत हटाने के दिए आदेश

कांग्रेस ने सीएम पर तंज कसा : इधर, उधर, सड़कों की खराब हालत को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सीएम शिवराज ने अपनी ही पोल खोल दी. कांग्रेस मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने आरोप लगाया कि सीएम ने आज अपनी पोल खोल दी. भोपाल में अगर यह हाल है तो प्रदेश में क्या होगा. सीएम ने तो कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें वाशिंगटन से भी अच्छी सड़कें हैं. अब जनता इन्हीं गड्ढों में भ्रष्टाचारियों को गाड़ेगी. (CM late night surprise) (CM see bad roads) (CM Shivraj angry on bad roads) (CM Class of officers)

Last Updated : Oct 27, 2022, 7:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.