भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम के 100वें एपीसोड को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित तमाम नेताओं और मंत्रियों ने अपने क्षेत्रों में सुना. मन की बात कार्यक्रम को लेकर भोपाल के पीपुल्स मॉल कार्यक्रम में खास तैयारियां की गई, जिसमें शामिल होकर सीएम ने भी मन की बात कार्यक्रम को सुना. कार्यक्रम के दौरान लाइट गुल हो गई, जिससे कुछ समय के लिए कार्यक्रम बाधित हुआ. मन की बात कार्यक्रम के 100वें एपीसोड में पीएम मोदी ने पूर्व में कार्यक्रम में दिखाए गए लोगों के प्रयासों का जिक्र किया और बताया कि कैसे कार्यक्रम में दिखाए जाने के बाद कैसे उनके प्रयासों से बड़ी संख्या में लोग जुड़ते चले गए.
-
भारत की धरती पर 'मन की बात' ने एक सामाजिक क्रान्ति की है, जिससे कई सफल सामाजिक बदलाव हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #MannKiBaat100 का श्रवण किया। मन की बात के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ। pic.twitter.com/elA7HDwPMx
">भारत की धरती पर 'मन की बात' ने एक सामाजिक क्रान्ति की है, जिससे कई सफल सामाजिक बदलाव हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #MannKiBaat100 का श्रवण किया। मन की बात के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ। pic.twitter.com/elA7HDwPMxभारत की धरती पर 'मन की बात' ने एक सामाजिक क्रान्ति की है, जिससे कई सफल सामाजिक बदलाव हुए हैं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 30, 2023
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के #MannKiBaat100 का श्रवण किया। मन की बात के लिए प्रधानमंत्री जी का हृदय से अभिनन्दन करता हूँ। pic.twitter.com/elA7HDwPMx
पीएम ने विजयादशमी से शुरू हुआ था सफर: कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि "हम सभी ने विजयादशमी के दिन से मन की बात की यात्रा शुरू की थी, यह ऐसा पर्व बन गया कि जो हर महीने आता है. यकीन नहीं होता कि इसे इतने साल गुजर गए, मन की बात जिस विषय से जुड़ी वो जन आंदोलन बन गई. जब मैंने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ मन की बात की तो इसकी चर्चा दुनिया में हुई. इस कार्यक्रम के लिए मेरे मार्गदर्शक थे लक्ष्मण राव. वह कहते थे कि हमें दूसरों के गुणों की पूजा करनी चाहिए, यह कार्यक्रम दूसरों से सीखने की प्रेरणा बन गया है. मन की बात सिर्फ कार्यक्रम नहीं, यह मेरे लिए आस्था पूजा और व्रत है. जैसे लोग ईश्वर की पूजा करने जाते हैं तो प्रसाद की थाल लाते हैं, मन की बात ईश्वर रूपी जनता जनार्दन के चरणों में प्रसाद की थाल जैसे है. मन की बात में जिन लोगों का जिक्र करते हैं, वे सभी हमारे हीरो हैं, उन्होंने इस कार्यक्रम को जीवंत बनाया है." कार्यक्रम में पीएम ने एक बार फिर उन हीरोज की चर्चा की और उनसे बात की.
Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें |
सीएम शिवराज बोले- पीएम की मन की बात बना आंदोलन: कार्यक्रम के बाद मीडिया से रूबरू हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि "मन की बात देश की जनता की बात है, मन की बात सामाजिक आंदोलन बन गई है... एक जनक्रांति बन गई है. पीएम की मन की बात से जहां एक तरफ देश में अच्छे काम करने वालों को सामने लाने का मौका मिलता है, क्योंकि बुराईयां जल्दी सामने आ जाती है, लेकिन अच्छा काम करने वाले लाखों लोग मौन साधक की तरह समाज की सेवा का काम कर रहे हैं. यह लोग सिर्फ महिमामंडित नहीं होते, बल्कि कई लोगों के प्रेरणा बन जाते हैं. मन की बात के जरिए बेटी बचाओ, जल का संरक्षण या फिर अलग-अलग समाज सुधार के कामों ने आंदोलन का रूप ले लिया, मन की बात ने सामाजिक क्रांति की है."