ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : BJP व Congress ने लगाया अंतिम जोर, राहुल गांधी का भोपाल में आज 2 घंटे रोड शो, PM मोदी की बड़वानी में जनसभा - PM मोदी की बड़वानी में जनसभा

Rahul Gandhi road show Bhopal: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए अब केवल 4 दिन बचे हैं. मतदान से दो दिन पहले चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा. ऐसे में दोनों प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. मध्यप्रदेश में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ताल ठोकेंगे. पीएम मोदी बड़वानी में जनसभा करेंगे. वहीं, राहुल गांधी भोपाल में रोड शो करेंगे.

Rahul Gandhi road show in Bhopal
राहुल गांधी का भोपाल में आज 2 घंटे रोड शो, PM मोदी की बड़वानी में जनसभा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2023, 9:39 AM IST

भोपाल। दीपावली पर्व के बावजूद मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं आई है. दीपावली के अगले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे. वह जिले के तलून ग्राम पंचायत के बजट्‌टा खुर्द गांव में शाम करीब 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन 14 नवंबर को प्रधानमंत्री का फिर तूफानी दौरा है. मंगलवार को पीएम मोदी बैतूल, शाजापुर के साथ ही झाबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी का इंदौर में रोड शो कराने की भी तैयारी है. PM Modi rally in Barwani

राहुल गांधी नीमच व हरदा जिले में भी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगा रहे हैं. सोमवार को राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 11 बजे नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट के तहत आने वाले दीकन में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी हरदा जिले जाएंगे. हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा सीट के सिराली में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे

भोपाल में राहुल गांधी का 2 घंटे रोड शो : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे. सबसे पहले राहुल गांधी भोपाल की उत्तर मध्य और नरेला विधानसभा सीट पहुंचेंगे. यहां पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभाएं करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी का रोड शो होगा. रोड शो का शुभारंभ सोमवार करीब साढ़े 5 बजे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इमामी गेट से होगा. यह रोड शो शहर के काली मंदिर चौराहे तक पहुंचेगा. बता दें कि यह क्षेत्र उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस क्षेत्र में राहुल गांधी का रोड शो करीब 1.8 किलोमीटर का होगा. Rahul gandhi Road show Bhopal

ये खबरें भी पढ़ें...

नरेला क्षेत्र में भी राहुल का रोड शो : उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी शाम 7 बजे से लेकर 7:40 तक नरेला विधानसभा क्षेत्र में होंगे. यहां रोड शो अशोका गार्डन चौराहे से शुरू होकर नर्मदा चौराहे तक होगा. नर्मदा चौराहे पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. योजना के मुताबिक राहुल गांधी का रोड शो भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर भी होना था, लेकिन ऐन वक्त पर इस कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. बता दें कि उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानीा जाती है. लेकिन इस बार विधायक आरिफ अकील के प्रत्याशी बेटे आतिफ अकील की हालत कुछ कमजोर दिख रही है. क्योंकि आरिफ के भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इसेक अलावा कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं. Rahul gandhi Road show Bhopal

भोपाल। दीपावली पर्व के बावजूद मध्यप्रदेश में चुनाव प्रचार में कोई कमी नहीं आई है. दीपावली के अगले दिन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बड़वानी जिले के दौरे पर रहेंगे. वह जिले के तलून ग्राम पंचायत के बजट्‌टा खुर्द गांव में शाम करीब 4 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. अगले दिन 14 नवंबर को प्रधानमंत्री का फिर तूफानी दौरा है. मंगलवार को पीएम मोदी बैतूल, शाजापुर के साथ ही झाबुआ में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी का इंदौर में रोड शो कराने की भी तैयारी है. PM Modi rally in Barwani

राहुल गांधी नीमच व हरदा जिले में भी : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरा जोर लगा रहे हैं. सोमवार को राहुल गांधी मध्यप्रदेश के दौरे पर रहेंगे. वह सुबह करीब 11 बजे नीमच जिले की जावद विधानसभा सीट के तहत आने वाले दीकन में आमसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी हरदा जिले जाएंगे. हरदा जिले के टिमरनी विधानसभा सीट के सिराली में वह जनसभा को संबोधित करेंगे. यहां जनसभा को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे

भोपाल में राहुल गांधी का 2 घंटे रोड शो : कांग्रेस सांसद राहुल गांधी सोमवार को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में रोड शो करेंगे. सबसे पहले राहुल गांधी भोपाल की उत्तर मध्य और नरेला विधानसभा सीट पहुंचेंगे. यहां पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभाएं करेंगे. इसके बाद राहुल गांधी का रोड शो होगा. रोड शो का शुभारंभ सोमवार करीब साढ़े 5 बजे उत्तर विधानसभा क्षेत्र के इमामी गेट से होगा. यह रोड शो शहर के काली मंदिर चौराहे तक पहुंचेगा. बता दें कि यह क्षेत्र उत्तर विधानसभा क्षेत्र के तहत आता है. इस क्षेत्र में राहुल गांधी का रोड शो करीब 1.8 किलोमीटर का होगा. Rahul gandhi Road show Bhopal

ये खबरें भी पढ़ें...

नरेला क्षेत्र में भी राहुल का रोड शो : उत्तर विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करने के बाद राहुल गांधी शाम 7 बजे से लेकर 7:40 तक नरेला विधानसभा क्षेत्र में होंगे. यहां रोड शो अशोका गार्डन चौराहे से शुरू होकर नर्मदा चौराहे तक होगा. नर्मदा चौराहे पर राहुल गांधी नुक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे. योजना के मुताबिक राहुल गांधी का रोड शो भोपाल की दक्षिण पश्चिम विधानसभा सीट पर भी होना था, लेकिन ऐन वक्त पर इस कार्यक्रम में फेरबदल किया गया है. बता दें कि उत्तर विधानसभा सीट कांग्रेस का गढ़ मानीा जाती है. लेकिन इस बार विधायक आरिफ अकील के प्रत्याशी बेटे आतिफ अकील की हालत कुछ कमजोर दिख रही है. क्योंकि आरिफ के भाई आमिर अकील निर्दलीय चुनाव मैदान में हैं. इसेक अलावा कांग्रेस के एक अन्य नेता नासिर इस्लाम भी इस सीट से निर्दलीय खड़े हैं. Rahul gandhi Road show Bhopal

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.