ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव में टिकट वितरण पर बोले कमलनाथ, मुझे कोई दबा या पढ़ा नहीं सकता - कमलनाथ ने कहा मुझे टिकट के लिए कोई दबा नहीं सकता

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एक तरफ कांग्रेस बीजेपी के तमाम नेता चुनावी रैली में व्यस्त हैं. वहीं दूसरी तरफ टिकट को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं. बीते दिन जहां जाट समाज ने 10 टिकट की मांग की तो वहीं सोमवार को टिकट मामले पर कमलनाथ ने कहा मुझे कोई दबा नहीं सकता.

Kamal Nath
कमलनाथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:27 PM IST

टिकट वितरण पर कमलनाथ का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के टिकट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि मुझे न तो कोई दबा सकता है और न ही मुझे कोई पढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद ही चुनाव में टिकट फाइनल किए जाएंगे, यही मैं कर रहा हूं. उन्होंने सूची दिखाते हुए कहा कि आज भी मैं 200 लोगों से मिला हूं. जब तक संगठन किसी को स्वीकार न करें, तब तक न तो वह संगठन के लिए न्याय होता है और न ही वह उम्मीदवार जीत सकता है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन कौन किस पर विश्वास करता है. यह बड़ा मुद्दा होगा. विश्वास के मुद्दे पर ही प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि आज झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन शिवराज बने हुए हैं. यह मुख्यमंत्री तो हैं, साथ ही शिलान्यास मंत्री भी हैं. जहां-जहां शिलान्यास होना होता है, उसके लिए शिवराज नारियल भी लेकर चलते हैं. कमलनाथ ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रदेश में पार्टी की रणनीति बदलने के सवाल पर कहा कि अगला चुनाव विश्वास पर होगा.

MP Chunav 2023: जाट समाज ने की 10 टिकट की मांग, शिवराज ने खड़े किए हाथ, कमलनाथ बोले- मैं कर के दिखाउंगा

MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी

मैंने केरल स्टोरी के बारे में नहीं सुना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना से पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी संगठन के सदस्यों के मामले में कहा यह पुलिस प्रशासन का दायित्व है कि वे प्रदेश को इससे मुक्त करें. इस मामले में सीएम ने एक दिन पहले कहा था कि वे प्रदेश को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे. उधर जब इसको लेकर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने द केरल स्टोरी देखी है और न ही इसके बारे में सुना है. कमलनाथ ने कहा कि अब मतदाताओं का इनकी इस तरह की बातों से पेट भरने लग गया है. यह कभी धार्मिक मुद्दा ले आएंगे, कभी धर्म को मंच पर ले आएंगे. क्या मतदाता नहीं समझता कि यह अपने कार्यकाल की बात नहीं कर रहे, अपनी उपलब्धियों को नहीं बता रहे हैं. धार्मिक मुद्दों को लेकर आ रहे हैं. उधर कर्नाटक में बजरंग दल के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसका हम पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भी नफरत फैलाए उस पर कार्रवाई की जाना चाहिए. हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे. यह क्यों गिल्टी फील कर रहे हैं.

टिकट वितरण पर कमलनाथ का बयान

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के टिकट को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बयान दिया है कि मुझे न तो कोई दबा सकता है और न ही मुझे कोई पढ़ा सकता है. उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों से चर्चा के बाद ही चुनाव में टिकट फाइनल किए जाएंगे, यही मैं कर रहा हूं. उन्होंने सूची दिखाते हुए कहा कि आज भी मैं 200 लोगों से मिला हूं. जब तक संगठन किसी को स्वीकार न करें, तब तक न तो वह संगठन के लिए न्याय होता है और न ही वह उम्मीदवार जीत सकता है. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की नारी सम्मान योजना को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, लेकिन कौन किस पर विश्वास करता है. यह बड़ा मुद्दा होगा. विश्वास के मुद्दे पर ही प्रदेश का आगामी विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा.

सीएम शिवराज पर साधा निशाना: कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि आज झूठ की मशीन, घोषणा की मशीन शिवराज बने हुए हैं. यह मुख्यमंत्री तो हैं, साथ ही शिलान्यास मंत्री भी हैं. जहां-जहां शिलान्यास होना होता है, उसके लिए शिवराज नारियल भी लेकर चलते हैं. कमलनाथ ने कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को मिली जीत के बाद प्रदेश में पार्टी की रणनीति बदलने के सवाल पर कहा कि अगला चुनाव विश्वास पर होगा.

MP Chunav 2023: जाट समाज ने की 10 टिकट की मांग, शिवराज ने खड़े किए हाथ, कमलनाथ बोले- मैं कर के दिखाउंगा

MP: प्रधानमंत्री ने बजरंगबली की तुलना बजरंग दल से की...इसीलिए हारे कर्नाटक चुनाव, देश से माफी मांगें मोदी

मैंने केरल स्टोरी के बारे में नहीं सुना: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल, छिंदवाड़ा और तेलंगाना से पकड़े गए हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी संगठन के सदस्यों के मामले में कहा यह पुलिस प्रशासन का दायित्व है कि वे प्रदेश को इससे मुक्त करें. इस मामले में सीएम ने एक दिन पहले कहा था कि वे प्रदेश को केरल स्टोरी नहीं बनने देंगे. उधर जब इसको लेकर कमलनाथ से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि न तो उन्होंने द केरल स्टोरी देखी है और न ही इसके बारे में सुना है. कमलनाथ ने कहा कि अब मतदाताओं का इनकी इस तरह की बातों से पेट भरने लग गया है. यह कभी धार्मिक मुद्दा ले आएंगे, कभी धर्म को मंच पर ले आएंगे. क्या मतदाता नहीं समझता कि यह अपने कार्यकाल की बात नहीं कर रहे, अपनी उपलब्धियों को नहीं बता रहे हैं. धार्मिक मुद्दों को लेकर आ रहे हैं. उधर कर्नाटक में बजरंग दल के मुद्दे पर कमलनाथ ने कहा कि मैंने बार-बार कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने जो कहा है, उसका हम पालन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जो भी नफरत फैलाए उस पर कार्रवाई की जाना चाहिए. हम किसी को टारगेट नहीं करेंगे. यह क्यों गिल्टी फील कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.