ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: चुनाव के पहले भगवा रंग में रंगी कांग्रेस, बजरंग सेना का हुआ विलय - बजरंग सेना पदाधिकारी ने कांग्रेस ज्वाइन की

मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग सेना के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

Bajrang Sena officials joined Congress
बजरंग सेना का हुआ विलय
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:46 PM IST

भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी भगवा के रंग में रंग गई है. बजरंग दल से टूट कर बनी बजरंग सेना का बीजेपी में विलय हो गया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग सेना के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसके बाद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. बीजेपी किसान मोर्चा युवा कांग्रेस जैसे कई संगठनों से जुड़े रहे रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने पुराने जमीन से जुड़े नेताओं को कचरे के डिब्बे में डाल दिया है. बृजेंद्र सिंह सिसोदिया जैसे बीजेपी के नेता आज घर बैठे हैं. अब जब चुनाव में हालत खराब है तो बीजेपी को अपने तमाम पुराने नेताओं की याद आ रही है.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना का कांग्रेस पार्टी में विलय हुआ। pic.twitter.com/FPKmWHxmKF

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजरंग सेना का हुआ कांग्रेस में विलय: बजरंग सेना की तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. बजरंग सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा राजनीतिक क्षेत्र में कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री के रूप में जो मध्यप्रदेश की मदद की वह किसी ने छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया, लेकिन इसी पार्टी ने मुझे आतंकवादी जैसा घोषित कर दिया. जब 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हारी थी, तब भी मैंने तीन विधानसभा चुनाव जिता कर दी थी.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना के कांग्रेस पार्टी में विलय के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।

    आस्था और विकास एकसाथ,
    इसलिए दिलों में बसते हैं कमलनाथ। pic.twitter.com/BpsJmIbnQW

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ खबर यहां पढ़ें

कमलनाथ ने कहा सच्चाई का साथ दें: कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए, सच्चाई का साथ दीजिए. आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है. हम अपने प्रदेश को कहां देखते हैं. प्रदेश में जहां देखिए घोटाला ही घोटाला है. यही आज प्रदेश की तस्वीर है. शिवराज सिंह ने निवेश के जितने दावे किए, उतना निवेश तो पूरे देश में नहीं आता. आज घोषणाओं की नौटंकियों की राजनीति है. कांग्रेस का साथ मत देना कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना.

भोपाल। बीजेपी के बाद अब कांग्रेस भी भगवा के रंग में रंग गई है. बजरंग दल से टूट कर बनी बजरंग सेना का बीजेपी में विलय हो गया है. कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बजरंग सेना के पदाधिकारियों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इसके बाद कमलनाथ ने कार्यकर्ताओं से जय श्रीराम के नारे भी लगवाए. बीजेपी किसान मोर्चा युवा कांग्रेस जैसे कई संगठनों से जुड़े रहे रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी ने अपने पुराने जमीन से जुड़े नेताओं को कचरे के डिब्बे में डाल दिया है. बृजेंद्र सिंह सिसोदिया जैसे बीजेपी के नेता आज घर बैठे हैं. अब जब चुनाव में हालत खराब है तो बीजेपी को अपने तमाम पुराने नेताओं की याद आ रही है.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना का कांग्रेस पार्टी में विलय हुआ। pic.twitter.com/FPKmWHxmKF

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बजरंग सेना का हुआ कांग्रेस में विलय: बजरंग सेना की तमाम राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली. बजरंग सेना के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में कांग्रेस प्रदेश कार्यालय पहुंचे. इसके बाद कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और बजरंग सेना के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया. बजरंग सेना के राष्ट्रीय संयोजक रघुनंदन शर्मा ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करने के बाद कहा राजनीतिक क्षेत्र में कमलनाथ ने केंद्रीय मंत्री के रूप में जो मध्यप्रदेश की मदद की वह किसी ने छिपी नहीं है. उन्होंने कहा कि मैंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया, लेकिन इसी पार्टी ने मुझे आतंकवादी जैसा घोषित कर दिया. जब 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी हारी थी, तब भी मैंने तीन विधानसभा चुनाव जिता कर दी थी.

  • प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बजरंग सेना के कांग्रेस पार्टी में विलय के पश्चात उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया।

    आस्था और विकास एकसाथ,
    इसलिए दिलों में बसते हैं कमलनाथ। pic.twitter.com/BpsJmIbnQW

    — MP Congress (@INCMP) June 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कुछ खबर यहां पढ़ें

कमलनाथ ने कहा सच्चाई का साथ दें: कमलनाथ ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आप कांग्रेस का साथ मत दीजिए, सच्चाई का साथ दीजिए. आज प्रदेश की तस्वीर आप सबके सामने है. हम अपने प्रदेश को कहां देखते हैं. प्रदेश में जहां देखिए घोटाला ही घोटाला है. यही आज प्रदेश की तस्वीर है. शिवराज सिंह ने निवेश के जितने दावे किए, उतना निवेश तो पूरे देश में नहीं आता. आज घोषणाओं की नौटंकियों की राजनीति है. कांग्रेस का साथ मत देना कमलनाथ का साथ मत देना लेकिन सच्चाई का साथ देना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.