भोपाल| लोकसभा चुनाव के छठवें चरण में मध्यप्रदेश के 8 संसदीय क्षेत्रों से 169 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए थे, जिसमें से 148 प्रत्याशियों को ही विधि मान्य घोषित किया गया है.
इस चरण में संसदीय क्षेत्र मुरैना में 25, भिंड(अजा) में 18, ग्वालियर में 19, गुना में 11, सागर में 12, विदिशा में 15, भोपाल में 35 और राजगढ़ में 13 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस चरण के प्रत्याशियों की नाम वापसी के लिए आज अंतिम दिन है. मतदान 12 मई को होना है, जिन लोगों को निर्वाचन से अपना नाम वापस लेना है, वह आज शाम तक नाम वापसी की प्रक्रिया कर सकते हैं .
चुनाव के सातवें चरण के लिए 27 प्रत्याशियों से 32 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं. इस चरण में देवास (अजा) में 2 प्रत्याशियों, उज्जैन (अजा) में 3 प्रत्याशियों के 4, मंदसौर 4 अभ्यर्थियों के 5, रतलाम (अजजा ) 3 प्रत्याशियों के 5, धार (अजजा)में 2 अभ्यर्थियों के 3, इंदौर 5 प्रत्याशियों के 5, खरगोन (अजजा) 5 अभ्यर्थियों के 5 और खंडवा में 3 प्रत्याशियों के 3 नाम निर्देशन पत्र प्राप्त हुए हैं.