भोपाल। मंत्रिमण्डल गठन के पहले पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये मध्यप्रदेश का सौभाग्य है कि सुशासन दिवस के दिन एमपी की नई सरकार आकार ले रही है. उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में अनुभव की भट्टी में पके वरिष्ठ राजनेता और युवा जोश शामिल हैं. ये मंत्रिमण्डल क्षेत्रीय आवश्यकताओं को भी ध्यान में रखते हुए पूरी तरह से संतुलित है. उन्होंने कहा की पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश को नई सरकार सुशासन देगी.
मुझे विश्वास संकल्प पूरी करेगी सरकार: एमपी में चार पारी तक सत्ता देख चुके पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के लिए ये पहले मौका है कि वे एमपी की सत्ता के केन्द्र नहीं है. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी पार्टी की सरकार के नई कैबिनेट को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि नई सरकार संकल्प पत्र के सभी वचनों को पूरा करेगी, ऐसा मेरा विश्वास है. प्रदेश के कल्याण और विकास में नई सरकार कोई कसर नहीं छोडे़गी.
संतुलित है नई कैबिनेट...सबका साथ और ख्याल: मध्यप्रदेश में मंत्रिमण्डल गठन पर शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नई कैबिनेट में अनुभवी वरिष्ठ राजनेता भी और युवा जोश भी हैं. उन्होंने कहा कि मंत्रिमण्डल पूरी तरह संतुलित है और क्षेत्रीय आवश्यक्ताओं का भी इसमें पूरी तरह से ध्यान रखा गया है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के मार्गदर्शन और मोहन यादव के नेतृत्व में ये सरकार प्रदेश में सुशासन देगी. और प्रदेश के विकास और जनता के कल्याण में कोई कसर नहीं छोड़ेगी.
यहां पढ़ें... |
शिवराज की तरह कई दिग्गज नहीं दिखाई देंगे: शिवराज की तरह इस कैबिनेट में भी कई बड़े नेता सत्ता के गलियारे से बाहर हो गए हैं. गोपाल भार्गव से लेकर भूपेन्द्र सिंह समेत कई दिग्गज नेता अब कैबिनेट में दिखाई नहीं देंगे. एमपी में करीब बीस साल की सत्ता के बाद वाकई एमपी में बीजेपी सरकार का चेहरा बदला हुआ दिखाई देगा.