भोपाल। प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट पेश किया है. विपक्ष के हंगामे के बीच वित्त मंत्री बजट पेश कर रहे हैं. इनमें सड़क व भवन निर्माण को लेकर भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई. अपने भाषण में वित्त मंत्री ने कहा -
- सड़कें आर्थिक विकास में सहायक हैं. विकास के लिए सड़कों का जाल बिछाना जरूरी.
- वित्तीय वर्ष 2021-22 में 2200 किमी का सड़क निर्माण हुआ है.
- मध्य प्रदेश सरकार 48,800 करोड़ रुपये सरकार इंफ्रास्ट्राक्चर पर खर्च करेगी.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3000 किमी का सड़क निर्माण की योजना है.
- वित्तीय वर्ष 2022-23 में 88 पुल-पुलियों के निर्माण का लक्ष्य रखा गया है.
- एक हजार 250 किमी सड़क का नवीनीकरण होगा.
- प्रदेश में अटल प्रगति पथ का काम प्रारंभ हो गया है.
- सरकारी भवनों के निर्माण के लिए नई कंपनी बिल्डिंग डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन का गठन किया जाएगा.
- निर्माण कार्यों की गुणवत्ता के लिए क्वालिटी एश्योरेंस काउंसिल का गठन.
- सरकार ने कई महत्वपूर्ण पड़ाव हासिल किए हैं.