भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल की परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू होने जा रही है. इसके पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन सेंटर पर बच्चों के कई तरह के सवाल आ रहे हैं. सबसे ज्यादा सवाल एग्जाम से जुड़े होने के साथ ही कोविड के दो साल बाद बोर्ड की परीक्षा देने वाले बच्चों के हैं. इसके साथ ही कई बच्चों का सवाल मोबाइल को लेकर भी है, जिसमें वे पूछ रहें हैं कि मोबाइल से उन्हें कैसे दूरी बनाई रखनी चाहिए.
बोर्ड एग्जाम को लेकर बच्चों में कई सवाल: कोविड के दौरान बोर्ड की परीक्षाओं पर भी बड़ा असर पड़ा था. इस दौरान जिन्हें दसवीं बोर्ड का एग्जाम देना था. उन बच्चों को जनरल प्रमोशन देकर पास कर दिया गया था. ऐसे में 2 साल बाद यह बच्चे बारहवीं में पहुंच गए हैं और अब इन्हें बोर्ड की परीक्षाओं का डर सबसे ज्यादा सता रहा है. इस डर को लेकर बच्चे कई तरह के सवाल माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन सेंटर पर कॉल कर पूछ रहे हैं. बच्चे परीक्षा की तैयारी के साथ ही मोबाइल से दूरी कैसे बनाई जाए इसको लेकर भी सवाल कर रहे हैं. बच्चों का कहना है कि, वह मोबाइल के बिना नहीं रह पाते और बार-बार उनका ध्यान मोबाइल की ओर जाता है. इससे छुटकारा कैसे पाया जाए?
मोबाइल से कैसे बनाएं दूरी: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन में काउंसलिंग करने वाली शबनम बताती हैं कि, अधिकतर बच्चों में बोर्ड एग्जाम को लेकर ही डर है कि परीक्षा में किस तरह से माहौल होगा, क्योंकि उन्होंने कोविड की वजह से 10वीं में बोर्ड एग्जाम नहीं दिया था. हेल्पलाइन सेंटर में काउंसलिंग करने वाली अन्य काउंसलर आकांक्षा बताती हैं कि, उनके पास अधिकतर बच्चों के जो सवाल आए हैं, उसमें मोबाइल से रिलेटेड ही सवाल ज्यादा हैं. बच्चों का यही प्रश्न रहता है कि वह मोबाइल से कैसे दूर रहें और पढ़ाई में कैसे ध्यान लगाएं. इसको लेकर आकांक्षा टिप्स भी बताती हैं साथ ही उनके माता-पिता से भी बात करती हैं.
MP Board Exam Date 2023: 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान, जानिए एग्जाम डेट
अगर आप भी चाहतें हैं कोई जानकारी तो किजिए यहां कॉल: माध्यमिक शिक्षा मंडल की हेल्पलाइन पर रोज 450 से 500 छात्र अपनी समस्याओं का समाधान पा रहे हैं. सेंटर सुबह 8 बजे से रात को 8 बजे तक खुला रहता है. काउंसलर बताती हैं कि, अब तक 1 लाख से अधिक शिकायतें बच्चों की आ चुकी हैं, जिसमें पिछले 7 दिनों में यह फ्लो ज्यादा बढ़ा है. अगर आप भी माध्यमिक शिक्षा मंडल के हेल्पलाइन सेंटर से एग्जाम से रिलेटेड कोई जानकारी चाहते हैं, तो इस नंबर पर 18002330175 फोन कर आप जानकारी ले सकते हैं. यह नंबर निशुल्क है, जिसमें काउंसलर एग्जाम से रिलेटेड हर जानकारी आपको मुहैया कराते हैं.