भोपाल। मध्यप्रदेश शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं में टॉप करने वाली भोपाल की कर्णिका मिश्रा ने इस दिन के लिए कई बार भूखे पेट तक पढ़ाई की है. पांच साल पहले सड़क हादसे में पिता को खोने के बाद कर्णिका की मां को जॉब करनी पड़ी. लेकिन मां के त्याग और कर्णिका की मेहनत रंग लाई और आज उन्होंने 300 में से 300 अंक हासिल किए हैं. एमपी के टॉप 15 छात्रों में कर्णिका ने अपनी जगह बनाई है.
कर्णिका ने बताया कि पिता की मौत के बाद मां ने ही सबकुछ संभाला है. मां और नानी ही उसके लिए सब कुछ है. परीक्षा की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें 90 फीसदी अंक की उम्मीद थी. उसके लिए शुरू से ही मेहनत की थी. लेकिन 300 में से 300 मार्क्स ने उन्हें सरप्राइस दे दिया है.
कर्णिका स्कूल में सबकी चहेती हैं. स्कूल प्रबंधन की तरफ से उन्हें पूरा सपोर्ट मिला है. कर्णिका ने बताया कि उन्हें स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स ने उनका पूरा सहयोग किया है. रिजल्ट आने के बाद स्कूल प्रबंधन ने अपनी टॉपर के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया. जिसमें कर्णिका को सम्मानित किया गया है.
कर्णिका ने बताया वो आगे एमपीपीएससी की तैयारी करना चाहती हैं. वो अभी से इसके लिए तैयारी कर रहीं हैं. कर्णिका पढ़ाई के अलावा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं. लेकिन जब पढ़ाई करती हैं, तब पूरा फोकस पढ़ाई पर होता है. कर्णिका की इस सफलता से उनके स्कूल के टीचर्स भी गर्व महसूस कर रहें हैं. कार्णिक ने एमपी के टॉप 15 छात्रों में अपनी जगह बनाई है.