भोपाल। एमपी बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है. जिसमें 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं. ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32 फीसदी से करीब 1 फीसदी ज्यादा है. इस बार फिर छात्राओं ने बाजी मारी हैं. 65.97 फीसदी छात्राएं पास हुई हैं. वहीं 60.09 फीसदी छात्र पास हुए हैं. इनमें 15 छात्रों ने पहला स्थान हासिल किया है. इन सभी ने 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं.
भिंड।
अभिनव शर्मा
गुना।
लक्षदीप धाकड़
गुना।
प्रियांश रघुवंशी
गुना।
पवन भार्गव
पन्ना।
चतुर कुमार त्रिपाठी
मंदसौर।
हरिओम पाटीदार
उज्जैन।
राजनंदिनी सक्सेना
उज्जैन।
सिद्धार्थ सिंह शेखावत
धार।
हर्ष प्रताप सिंह
इंदौर।
कविता लोधी
विदिशा।
मुस्कान मालवीय
विदिशा।
देवांशी रघुवंशी
भोपाल।
कर्णिका मिश्रा
रायसेन।
प्रशांत विश्वकर्मा
रायसेन।
वेदिका विश्वकर्मा