ETV Bharat / state

12वीं के छात्रों की बोर्ड परीक्षा कल होगी शुरू, सोशल डिस्टेंसिंग का रखा जाएगा विशेष ख्याल - सुभाष उत्कृष्ट विद्यालय भोपाल

कोरोना संक्रमण के चलते टली माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं. सोशल डिस्टेंसिंग के साथ एक कमरे में केवल 12 विद्यार्थी बैठ सकेंगे. छात्रों को समय से एक घंटे पहले परीक्षा सेंटर पहुंचना होगा.

Examination will start from tomorrow
मंगलवार से होगी शुरू परीक्षा
author img

By

Published : Jun 8, 2020, 4:46 PM IST

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते टली माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, इसके चलते परीक्षा केंद्रों में एक गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.

मंगलवार से होगी शुरू परीक्षा


राजधानी के सुभाष एक्सिलेंस स्कूल की केंद्राध्यक्ष सीमा निगम ने बताया कि, परीक्षा केंद्र के हर कमरे को सेनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही एक कमरे में केवल 12 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना मास्क लगाए विद्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा, हाथ को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा.

यदि किसी विद्यार्थी में सर्दी जुखाम जैसे लक्षण दिखाई देंगे, तो उनके लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाया गया है. जहां पर बैठकर छात्र परीझा दे सकता हैं. इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. बता दें कि, राजधानी भोपाल में करीब 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर छात्रों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

भोपाल। कोरोना संक्रमण के चलते टली माध्यमिक शिक्षा मंडल कक्षा 12वीं की परीक्षाएं मंगलवार से राजधानी भोपाल समेत पूरे मध्यप्रदेश में आयोजित की जा रही हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा कम नहीं हुआ है, इसके चलते परीक्षा केंद्रों में एक गाइडलाइन के तहत विद्यार्थियों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.

मंगलवार से होगी शुरू परीक्षा


राजधानी के सुभाष एक्सिलेंस स्कूल की केंद्राध्यक्ष सीमा निगम ने बताया कि, परीक्षा केंद्र के हर कमरे को सेनेटाइज किया गया है. इसके साथ ही एक कमरे में केवल 12 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा. विद्यार्थियों के स्कूल में प्रवेश करने से पहले उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी. बिना मास्क लगाए विद्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा, हाथ को सेनेटाइज करने के बाद ही परीक्षा सेंटर में प्रवेश दिया जाएगा.

यदि किसी विद्यार्थी में सर्दी जुखाम जैसे लक्षण दिखाई देंगे, तो उनके लिए अलग से आइसोलेशन रूम बनाया गया है. जहां पर बैठकर छात्र परीझा दे सकता हैं. इसके साथ ही सभी विद्यार्थियों को परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना जरूरी है. बता दें कि, राजधानी भोपाल में करीब 97 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां पर छात्रों के लिए बेहतर इंतजाम किए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.