भोपाल। आखिरकार इंतजार की घड़ियां खत्म हो गईं. एमपी बोर्ड के 10 वीं और 12 वीं का रिजल्ट जारी कर दिया गया. हर साल की तरह इस बार एक बार फिर छात्राओं ने कमाल कर दिया है. 12 वीं में मेरिट में एक से पांच नंबर तक छात्राओं ने जलवा बिखेर दिया. वहीं 10 वीं की मेरिट लिस्ट में भी छात्राओं ने बाजी मारी. 10 वीं की मेरिट लिस्ट में पहले और दूसरे नंबर पर छात्राएं हैं. तीसरे और चौथे नंबर पर छात्र हैं.
12वीं की मेरिट लिस्ट में छात्राओं का जलवा : घोषित रिजल्ट के अनुसार 12 वीं में सागर जिले की रेहली की इशिता दुबे ने 500 में से 480 नंबर लाकर पहला स्थान पाया है. मेरिट लिस्ट में रीवा की रोशिता सिंह दूसरे नंबर पर, रतलाम की अनुजा दीक्षित तीसरे नंबर पर हैं. इंदौर की सजल जैन चौथे और भोपाल की मुस्कान साहू पांचवें नंबर पर विराजमान हैं. खास बात ये है एक से लेकर पांचवें नंबर पर मेरिट की छात्राओं में एक-एक नंबर का अंतर है.
10 वीं की मेरिट में छात्राएं छाईं : कक्षा 10वीं में छतरपुर की नैंसी दुबे और सतना की सुचिता पांडे ने 500 में से 496 नंबर हासिल किए हैं. दोनों संयुक्त रूप से नंबर एक पर हैं. दूसरे नंबर पर रीवा जिले के मऊगंज के आयुष मिश्रा हैं. आयुष ने 495 अंक प्राप्त किए. नरसिंहपुर के पार्थ नारायण भी ने भी 495 नंबर प्राप्त किए हैं. कक्षा दसवीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स इस प्रकार हैं -
कक्षा दसवीं में छात्रों पर भारी पड़ी छात्राएं : कक्षा दसवीं के परीक्षा में 951485 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में हिस्सा लिया था, इसमें से 348219 छात्र छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन आई है. जबकि 22940 छात्र-छात्राओं सेकंड डिवीजन और 3599 छात्र-छात्राओं की थर्ड डिवीजन आई है. फर्स्ट डिवीजन पास होने वाली छात्राओं की संख्या छात्रों से अधिक है. कक्षा दसवीं में 161159 छात्रों की फर्स्ट डिवीजन आई है, जबकि 1 लाख 87 हजार 60 छात्राओं ने फर्स्ट डिवीजन हासिल की है. नियमित स्टूडेंट में छात्राओं ने छात्रों से बाजी मारी है. छात्रों का परीक्षाफल 56. 84 फीसदी रहा, जबकि छात्रों का परीक्षाफल 62.47 फीसदी रहा.
यहां देखें और चेक करें अपना रिजल्ट : कक्षा 10वीं व 12वीं के छात्र अपना रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in, mpbse.mponline.gov.in और mpresults.nic.in पर देख सकेंगे. छात्र एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा एमपी बोर्ड मोबाइल ऐप के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे. छात्रों को एमपीबीएसई मोबाइल एप प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा. इसका बाद उन्हें "अपना परिणाम जानें" के विकल्प को चुनना होगा, जिसके बाद उन्हें अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा. रोल नंबर दर्ज करने के बाद छात्र परीक्षा का परिणाम प्राप्त करने के लिए सबमिट पर क्लिक करें.
18 लाख स्टूडेंट शामिल हुए : बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की कक्षा 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 18 फरवरी से लेकर 10 मार्च 2022 तक सफलतापूर्वक किया गया था. इन परीक्षाओं में 18 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. इस बार 10वीं व 12वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की जाएगी, जो पिछले दो साल से जारी नहीं की जा रही थी. कोरोना के चलते स्टूडेंट्स को बिना परीक्षा दिए पास किया गया था.
ऐसा था 2021 का रिजल्ट : पिछले साल 2021 में कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा 14 जुलाई को की गई थी. इस परीक्षा में कुल 3,56,582 छात्र फर्स्ट डिविजन से पास हुए थे. वहीं सेकेंड डिविजन से 3,97,626 छात्र और थर्ड डिविजन से पास होने वाले 1,59,871 छात्र थे. बता दें कि पिछले साल 2021 में एमपी बोर्ड की कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए कुल 6,60,682 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था. उसमें से सभी स्ट्रीम (आर्टस्, कॉमर्स, साइंस और फाइन आर्टस्) के 100 प्रतिशत छात्र पास हुए थे. फर्स्ट डिवीजन से पास होने वाले कुल 3,43,064 छात्र थे और सेकेंड डिवीजन से पास होने वाले 2,64,295 छात्र थे. वहीं थर्ड डिवीजन प्राप्त करने वाले छात्रों की संख्या 48,787 थी.
कोई सवाल है तो टोल फ्री नंबर 18002330175 पर कॉल करें : रिजल्ट को लेकर बच्चों के मन में कोई भी सवाल या शंका है, तो डरने की जरूरत नहीं है. बोर्ड परीक्षा के विद्यार्थी मंडल द्वारा जारी टोल फ्री नंबर 18002330175 पर आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं. इसमें नंबर कम आने से लेकर सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे. इस साल अब तक 1 जनवरी से 28 अप्रैल तक करीब 51 हजार स्टूडेंट्स टोल फ्री नंबर पर कॉल कर चुके हैं.