भोपाल। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे घोषित होगा. कोरोना संक्रमण के चलते कक्षा दसवीं के छात्रों को बचे हुए 2 विषयों में जनरल प्रमोशन दिया जा रहा है. वहीं बाकी बचे विषयों की कॉपियां चेक हो चुकी हैं. जिनका परिणाम आज दोपहर 12 बजे तक घोषित कर दिया जाएगा. वहीं 12वीं कक्षा के रिजल्ट में अभी टाइम लगेगा. माध्यमिक शिक्षा मंडल के जनसंपर्क अधिकारी एसके चौरसिया ने बताया कि दोपहर 12:00 बजे एमपी बोर्ड की साइट पर रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा. जिसके बाद छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
कोरोना संक्रमण के चलते इस साल रिजल्ट 2 महीने लेट घोषित हो रहा है. कक्षा दसवीं-बारहवीं के रिजल्ट हर साल मई के आखिर हफ्ते में घोषित हो जाया करते थे, लेकिन इस साल कोरोना संक्रमण के चलते 10वीं का रिजल्ट जुलाई माह में घोषित हो रहा है.
कोरोना संक्रमण के चलते इस साल परीक्षा परिणाम के लिए किसी प्रकार का कोई आयोजन नहीं किया जाएगा. छात्रों को घर पर ही रिजल्ट देखना होगा. हर साल भोपाल के मॉडल स्कूल में बड़ा समारोह आयोजित किया जाता था. जिसमें छात्रों को सम्मानित किया जाता था, लेकिन इस वर्ष कोई आयोजन नहीं हो पाएगा.
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं आप रिजल्ट-
www.mpresults.nic.in, www.mpbse.mponline.gov.in, www.mpbse.nic.in