ETV Bharat / state

MP Assembly election 2023: गुजरात में हुए बूथ मैनेजमेंट की तर्ज पर BJP की रणनीति, Congress नहीं बना पाई पन्ना प्रभारी - कमजोर बूथों पर फोकस

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की रणनीति जमीनी काम के अलावा सोशल मीडिया पर है. इसके साथ ही बीजेपी ने गुजरात फार्मूले पर काम तेजी से करना शुरू कर दिया है. पूरा फोकस बूथ मैनेजमेंट पर है. गुजरात में हुए बूथ मैनेजमेंट की तुलना से एक कदम आगे बीजेपी मध्यप्रदेश में काम कर रही है. वहीं कांग्रेस इस मामले में पिछड़ती नजर आ रही है.

MP Assembly election 2023
गुजरात में हुए बूथ मैनेजमेंट की तर्ज पर BJP की रणनीति
author img

By

Published : Apr 4, 2023, 3:54 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी मोड पर सियासी पार्टियां आ चुकी हैं. सभी का फोकस बूथ मैनेजमेंट पर है. इस मामले में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे है. बीजेपी ने प्रदेश के 65 हजार बूथों को लेकर दावा किया है कि हर बूथ पर एक पन्ना प्रभारी बना लिया है. सभी बूथों को डिजिटल कर दिया गया है. बीजेपी ने पिछले महीने बूथ विस्तारक योजना का दूसरा चरण शुरू किया. जिसके तहत पार्टी का दावा है कि उसने 19 लाख से ज्यादा पन्ना प्रमुख की नियुक्ति कर दी है. इसके पहले बीजेपी ने 65 हजार बूथों पर 12 से 13 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ा. इसमें पार्टी ने मंडल स्तर तक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश प्रभारी हितानंद शर्मा ने मोर्चा संभाला.

कमजोर बूथों पर फोकस : बीजेपी को चिंता 19 हज़ार कमजोर बूथों पर है. साथ ही बीजेपी ने 51% वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया है. कमजोर बूथों पर बीजेपी ने प्रकोष्ठ और मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बड़े दिग्गजों को भी मोर्चा संभालने को कह दिया है. युवाओं और महिलाओं को बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी देने की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है. गुजरात की ऐतिहासिक जीत में यही फार्मूला काम आया था. वहां बीजेपी ने पन्ना प्रभारी और पन्ना समितियां बनाई थीं. वोटर लिस्ट की एक पेज पर 60 वोटर्स के लिए एक पेज प्रभारी बनाया.

वोटर लिस्ट के एक पेज पर दो प्रभारी : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने वोटर लिस्ट की एक पेज के लिए दो प्रभारी नियुक्त किए हैं. यानी एक पेज आगे और पीछे कुल मिलाकर 60 वोटर्स होते हैं. ऐसे में 69 वोटर्स पर दो पन्ना प्रभारी नजर रखेंगे. ये प्रभारी वोटर्स को बताएंगे कि सरकार की योजनाओं का लाभ आप लें और यदि नही मिला तो दिलवाने की जिम्मेदारी इन्ही पन्ना प्रभारियों की है. इसके लिए पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है. महिला मोर्चा के साथ बीजेपी नेता लगातार इस बारे में लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि 65 हजार बूथों में से पार्टी ने 64,150 बूथों पर काम किया है. महिलाओं की दृष्टि से शक्ति केंद्र बनाए गए हैं जो 2 हजार के लगभग हैं. इनमें प्रत्येक में 5 लोगों की टोली बनाई गई है. जिसमें संयोजक सह संयोजक सोशल मीडिया इंचार्ज प्रभारी केंद्रों पर तैनात रहेंगे.

MP Politics की ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के मंडलम सेक्टर बने : दूसरी तरफ, कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में जुटी है. कांग्रेस ने मंडलम सेक्टर तो बना लिए लेकिन अभी तक पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति नहीं कर पाई है. कांग्रेस कह रही है कि जल्दी पन्ना प्रभारी भी बना लिए जाएंगे और पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द की जा रही है. अभी हमने मंडलम सेक्टर को मजबूत किया है. वहां पर पूरी नियुक्ति हो चुकी हैं. बीजेपी को टक्कर देने के लिए हमारे पन्ना प्रभारी भी जल्द ही नियुक्त हो जाएंगे.

भोपाल। मध्य प्रदेश में चुनावी मोड पर सियासी पार्टियां आ चुकी हैं. सभी का फोकस बूथ मैनेजमेंट पर है. इस मामले में बीजेपी कांग्रेस से काफी आगे है. बीजेपी ने प्रदेश के 65 हजार बूथों को लेकर दावा किया है कि हर बूथ पर एक पन्ना प्रभारी बना लिया है. सभी बूथों को डिजिटल कर दिया गया है. बीजेपी ने पिछले महीने बूथ विस्तारक योजना का दूसरा चरण शुरू किया. जिसके तहत पार्टी का दावा है कि उसने 19 लाख से ज्यादा पन्ना प्रमुख की नियुक्ति कर दी है. इसके पहले बीजेपी ने 65 हजार बूथों पर 12 से 13 लाख कार्यकर्ताओं को जोड़ा. इसमें पार्टी ने मंडल स्तर तक कार्यशाला का आयोजन किया, जिसमें प्रदेश प्रभारी हितानंद शर्मा ने मोर्चा संभाला.

कमजोर बूथों पर फोकस : बीजेपी को चिंता 19 हज़ार कमजोर बूथों पर है. साथ ही बीजेपी ने 51% वोट हासिल करने का लक्ष्य बनाया है. कमजोर बूथों पर बीजेपी ने प्रकोष्ठ और मोर्चा पदाधिकारियों के साथ बड़े दिग्गजों को भी मोर्चा संभालने को कह दिया है. युवाओं और महिलाओं को बूथ मैनेजमेंट की जिम्मेदारी देने की रणनीति पर भी काम किया जा रहा है. गुजरात की ऐतिहासिक जीत में यही फार्मूला काम आया था. वहां बीजेपी ने पन्ना प्रभारी और पन्ना समितियां बनाई थीं. वोटर लिस्ट की एक पेज पर 60 वोटर्स के लिए एक पेज प्रभारी बनाया.

वोटर लिस्ट के एक पेज पर दो प्रभारी : मध्य प्रदेश में बीजेपी ने वोटर लिस्ट की एक पेज के लिए दो प्रभारी नियुक्त किए हैं. यानी एक पेज आगे और पीछे कुल मिलाकर 60 वोटर्स होते हैं. ऐसे में 69 वोटर्स पर दो पन्ना प्रभारी नजर रखेंगे. ये प्रभारी वोटर्स को बताएंगे कि सरकार की योजनाओं का लाभ आप लें और यदि नही मिला तो दिलवाने की जिम्मेदारी इन्ही पन्ना प्रभारियों की है. इसके लिए पार्टी ने युवाओं और महिलाओं को जिम्मेदारी सौंपी है. महिला मोर्चा के साथ बीजेपी नेता लगातार इस बारे में लगातार बैठकें कर रहे हैं. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का कहना है कि 65 हजार बूथों में से पार्टी ने 64,150 बूथों पर काम किया है. महिलाओं की दृष्टि से शक्ति केंद्र बनाए गए हैं जो 2 हजार के लगभग हैं. इनमें प्रत्येक में 5 लोगों की टोली बनाई गई है. जिसमें संयोजक सह संयोजक सोशल मीडिया इंचार्ज प्रभारी केंद्रों पर तैनात रहेंगे.

MP Politics की ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस के मंडलम सेक्टर बने : दूसरी तरफ, कांग्रेस भी चुनावी तैयारी में जुटी है. कांग्रेस ने मंडलम सेक्टर तो बना लिए लेकिन अभी तक पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति नहीं कर पाई है. कांग्रेस कह रही है कि जल्दी पन्ना प्रभारी भी बना लिए जाएंगे और पार्टी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरेगी. कांग्रेस प्रदेश संगठन प्रभारी राजीव सिंह का कहना है कि पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति भी जल्द की जा रही है. अभी हमने मंडलम सेक्टर को मजबूत किया है. वहां पर पूरी नियुक्ति हो चुकी हैं. बीजेपी को टक्कर देने के लिए हमारे पन्ना प्रभारी भी जल्द ही नियुक्त हो जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.