भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कहा कि कमलनाथ ने जिस तरह से कहा है 'और मरेंगे चीते', उनका ये बयान निंदनीय है. ये बयान एक ऐसे व्यक्ति का है जो उच्च पदों पर रहा है. वीडी शर्मा ने कहा "कमलनाथ केआपत्तिजनक बयान पर मुझे कड़ी आपत्ति है. हम पहले से टाइगर स्टेट हैं और अब प्रदेश चीता स्टेट भी बनने जा रहा है. कांग्रेस को यह बिल्कुल रास नहीं आता. "
एक और चीते की मौत से हड़कंप : वीडी शर्मा ने कहा कि हमारी सरकार और आला अधिकारी दिन-रात लगे हुए हैं और चीतों की देखरेख कर रहे हैं. अब यह सब अध्ययन का विषय है कि आखिर चीता की मौत कैसे हुईं. इस पर भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. कई बार अनुकूल और प्रतिकूल परिस्थितियां बनती हैं. बता दें कि दो दिन पहले ही एक और चीते की मौत कूनो में हो गई है. इसको लेकर वन विभाग चिंतित है.
बीजेपी हमेशा चुनावी मोड में : इसके साथ ही वीडी शर्मा ने बताया कि विधासनभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक हुई है. गृह मंत्री अमित शाह ने जो मंत्र दिया है, उस पर चर्चा हुई. सभी चुनावी मोड में हैं. चुनावी रणनीति को लेकर बैठक में बात हुई है. हमारे यहां एक जगह से आदेश नहीं निकलते. सामूहिक रूप से फैसले होते हैं. विजय संकल्प यात्रा की तैयारी पर भी चर्चा हुई. पहले भी बैठकें होती थीं. अभी भी बैठकें हो रही हैं. अमित शाह ने जो काम दिया उसमें हम सभी जुट गए हैं. कांग्रेस अपने घमंड के कारण देश में डूब गई है. कर्नाटक का टिमटिमाता बल्ब मिल गया, उससे कांग्रेस उत्साहित है तो बनी रहे.