ETV Bharat / state

जोबट की जीत के चर्चे: आदिवासी परंपरा और चित्रों से सजा MP BJP ऑफिस, राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक की तैयारी - बीजेपी प्रदेश कार्यालय

बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. मध्य प्रदेश 21 नेताओं को कार्य समिति में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तो दिल्ली में होगी, लेकिन बीजेपी का प्रदेश कार्यालय जहां से सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे, इस कार्यालय को आदिवासी थीम पर सजाया गया है.

BJP State Office
आदिवासी थीम पर सजा बीजेपी कार्यालय
author img

By

Published : Nov 6, 2021, 5:31 PM IST

Updated : Nov 6, 2021, 6:30 PM IST

भोपाल। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. मध्य प्रदेश 21 नेताओं को कार्य समिति में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तो दिल्ली में होगी, लेकिन बीजेपी का प्रदेश कार्यालय जहां से सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे, इस कार्यालय को आदिवासी थीम पर सजाया गया है. जिसमें आदिवासियों के लोक परंपराएं और उनके बनाए गए चित्रों के साथ द्वार तैयार किया गया है, मध्य प्रदेश के 11 सदस्य भोपाल कार्यालय से वर्चुअली जुड़ेंगे.

आदिवासी थीम पर सजा बीजेपी कार्यालय
आदिवासी थीम पर सजा बीजेपी कार्यालय

बीजेपी का फोकस आदिवासी वर्ग पर है तो पार्टी कार्यालय में आदिवासी लोक परंपराओं की झलक देखने को मिल रही है. जिस द्वार से होकर कार्यसमिति सदस्य हॉल में कार्यकर्ता पहुंचेंगे वहां द्वार पर आदिवासी परंपराओं के चित्र और आदिवासी कारीगरी की भी बनाई गई है. गुजरने के दौरान आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी ग्रामीण परिवेश और वह भी आदिवासी के घर से होकर गुजर रहे हैं. आदिवासी थीम पर पार्टी ऑफिस को सजाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि दिवाली है और दिवाली परंपराओं का पर्व है, साथ ही लोगों को यह आभास भी हो कि वह ग्रामीण परिवेश में है और अपनी मूल संस्कृति से जुड़े हुए हैं इसी वजह से इस बार आदिवासी आकृतियां और उन्हीं की शैली में बनाए गए चित्रों को यहां पर बनाया गया है. यहां पर घास-फूस से बना द्वार हैं, गोबर से लिपि हुई दीवारें, साथ ही बांसों से बना हुआ दरवाजा और छत भी बांस की बनाई गई है.

शिवराज के ब्रह्मास्त्र बने आदिवासी ! अब 15 नवंबर को लिख जाएगी 2023 की पटकथा

भोपाल से वर्चुअली जुड़ेंगे सदस्य
रविवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मध्य प्रदेश से 21 सदस्य हैं, जिसमें 11 सदस्य भोपाल से शामिल होंगे. बाकी 9 सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे और उमा भारती जो कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं वह लखनऊ से वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगी. कार्य समिति का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी और राजनीतिक प्रस्ताव आएंगे, इसके साथ ही मध्य प्रदेश ने खासतौर से बीजेपी संगठन ने जो काम किए हैं वह भी इस बैठक के हिस्से होंगे. इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा में मिली हार और जीत की भी कार्यकारिणी में समीक्षा की जाएगी, और आने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर प्रस्ताव भी पारित होंगे.प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद मध्य प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसका फैसला दिल्ली में होगा.

भोपाल। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक रविवार को दिल्ली में होने जा रही है. मध्य प्रदेश 21 नेताओं को कार्य समिति में शामिल किया गया है. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक तो दिल्ली में होगी, लेकिन बीजेपी का प्रदेश कार्यालय जहां से सदस्य राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में वर्चुअली जुड़ेंगे, इस कार्यालय को आदिवासी थीम पर सजाया गया है. जिसमें आदिवासियों के लोक परंपराएं और उनके बनाए गए चित्रों के साथ द्वार तैयार किया गया है, मध्य प्रदेश के 11 सदस्य भोपाल कार्यालय से वर्चुअली जुड़ेंगे.

आदिवासी थीम पर सजा बीजेपी कार्यालय
आदिवासी थीम पर सजा बीजेपी कार्यालय

बीजेपी का फोकस आदिवासी वर्ग पर है तो पार्टी कार्यालय में आदिवासी लोक परंपराओं की झलक देखने को मिल रही है. जिस द्वार से होकर कार्यसमिति सदस्य हॉल में कार्यकर्ता पहुंचेंगे वहां द्वार पर आदिवासी परंपराओं के चित्र और आदिवासी कारीगरी की भी बनाई गई है. गुजरने के दौरान आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी ग्रामीण परिवेश और वह भी आदिवासी के घर से होकर गुजर रहे हैं. आदिवासी थीम पर पार्टी ऑफिस को सजाये जाने पर प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने ईटीवी भारत से कहा कि दिवाली है और दिवाली परंपराओं का पर्व है, साथ ही लोगों को यह आभास भी हो कि वह ग्रामीण परिवेश में है और अपनी मूल संस्कृति से जुड़े हुए हैं इसी वजह से इस बार आदिवासी आकृतियां और उन्हीं की शैली में बनाए गए चित्रों को यहां पर बनाया गया है. यहां पर घास-फूस से बना द्वार हैं, गोबर से लिपि हुई दीवारें, साथ ही बांसों से बना हुआ दरवाजा और छत भी बांस की बनाई गई है.

शिवराज के ब्रह्मास्त्र बने आदिवासी ! अब 15 नवंबर को लिख जाएगी 2023 की पटकथा

भोपाल से वर्चुअली जुड़ेंगे सदस्य
रविवार को होने वाली राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में मध्य प्रदेश से 21 सदस्य हैं, जिसमें 11 सदस्य भोपाल से शामिल होंगे. बाकी 9 सदस्य दिल्ली पहुंचेंगे और उमा भारती जो कि पूर्व मुख्यमंत्री हैं वह लखनऊ से वर्चुअली इस बैठक में शामिल होंगी. कार्य समिति का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे और समापन पर पीएम नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा. राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में राजनीतिक घटनाक्रम पर चर्चा होगी और राजनीतिक प्रस्ताव आएंगे, इसके साथ ही मध्य प्रदेश ने खासतौर से बीजेपी संगठन ने जो काम किए हैं वह भी इस बैठक के हिस्से होंगे. इसके साथ ही लोकसभा और विधानसभा में मिली हार और जीत की भी कार्यकारिणी में समीक्षा की जाएगी, और आने वाले कई कार्यक्रमों को लेकर प्रस्ताव भी पारित होंगे.प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यसमिति के बाद मध्य प्रदेश की कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसका फैसला दिल्ली में होगा.

Last Updated : Nov 6, 2021, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.