ETV Bharat / state

प्रदर्शनी के साथ MP बीजेपी कार्यसमिति बैठक का शुभारंभ, संगठन से जुड़े कई मसलों पर हो रहा है मंथन

तीन साल बाद MP बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक (MP Bjp Executive Committee Meeting) भोपाल में हो रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की व्यस्तता के चलते इसमें थोड़ा विलम्ब हुआ. बैठक में संगठन से जुड़े कई मसलों पर मंथन चल रहा है.

Shivraj Singh Chauhan
शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Jun 24, 2021, 9:11 AM IST

Updated : Jun 24, 2021, 1:47 PM IST

भोपाल। 3 साल के लम्बे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक (MP bjp executive committee meeting) प्रदेश कार्यालय में शुरू हो चुकी है. इसकी विधिवत शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन से की. प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने जिलों के बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल तरीके से जुड़े कार्यसमिति सदस्यों की अटेंडेंस ली. कार्यसमिति का उद्घाटन सत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की व्यस्तता की वजह से विलम्ब से शुरू हुआ. इस बैठक में राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर मंथन चल रहा है.जिसमें शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज मंत्री और पदाधिकारी शामिल हैं. बैठक के विभिन्न सत्रों में राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में किए गए कामों के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका, आगामी राजनीतिक हालातों के अलावा कार्यसमिति सदस्यों को बीजेपी के काम करने के तरीके और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तृत विचार विमर्श होना तय है .

virtual meet after 3 years
दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ

15 दिन में दूसरी बार सिंधिया के भोपाल पहुंचने से बढ़ी सियासी हलचल, शिवराज, वीडी शर्मा, नरोत्तम से मिले

लगभग तीन साल बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (MP Bjp Executive Committee Meeting) की बैठक हो रही है. प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री समेत कई पदाधिकारी जुड़े हैं. इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. विष्णु दत्त शर्मा की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की ये पहली बैठक है.

कार्यसमिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश प्रभारी सहित तमाम बीजेपी पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही कोरोना काल के दौरान उठाए गए तमाम कदमों को इस में प्रदर्शित किया जा रहा है.

कांग्रेस पर ट्विटर वाला तंज

कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी पार्टी की पीठ थपथपाते हुए कांग्रेस पर तंज कसने का मौका नहीं जाने दिया. अपने संगठन की खासियत गिनाते हुए बोले कि यह बीजेपी पार्टी है जिसमें संगठन के जरिए सेवा होती है. वरना बाकी पार्टियां टीवी और ट्विटर तक रह गई हैं. ये पूछने पर कि इस बैठक में क्या है खास? तो मंत्री बोले कार्यसमिति की बैठक में सभी कुछ खास रहेगा. यह बैठक एक्चुअल और वर्चुअल दोनों तरीके से हो रही है.

सरकार क्यों चल रही है इसका मंत्र गृहमंत्री ने बताया

राजनीतिक प्रस्ताव वाली बात पर उन्होंने जवाब दिया कि हम राजनीति करते हैं तो बैठक में हर विषय पर बात होगी. आगामी उपचुनाव, संगठन और सरकार सभी पर चर्चा इस कार्यसमिति में होगी. मिश्रा ने कहा कि सत्ता और संगठन का बेहतर उदाहरण मध्यप्रदेश बीजेपी में दिखाई देता है. उन्होंने इसकी एक अहम वजह दोनों सरकारों के बीच के तालमेल को दिया. कहा दोनों में बेहतर समन्वय है इसलिए सरकार लंबे समय से चल रही है.

कार्यसमिति का कार्यक्रम (Executive Schedule)

  • पहले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन
  • दूसरे सत्र में दो प्रस्ताव- पहला राजनीतिक प्रस्ताव मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी और विपक्ष की भूमिका पर व दूसरा प्रस्ताव कोरोना काल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के सेवा कार्य पर
  • तीसरा सत्र आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर
  • चौथा और अंतिम समापन सत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन.

कार्यसमिति के अन्य सदस्य जो प्रदेश कार्यालय में कोरोना गाइड लाइन की वजह से मौजूद नहीं रहेंगे वो वर्चुअली जुड़ें हैं.

भोपाल। 3 साल के लम्बे अंतराल के बाद मध्यप्रदेश भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक (MP bjp executive committee meeting) प्रदेश कार्यालय में शुरू हो चुकी है. इसकी विधिवत शुरुआत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दीप प्रज्जवलन से की. प्रदेश महामंत्री रणवीर सिंह रावत ने जिलों के बीजेपी कार्यालय से वर्चुअल तरीके से जुड़े कार्यसमिति सदस्यों की अटेंडेंस ली. कार्यसमिति का उद्घाटन सत्र पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की व्यस्तता की वजह से विलम्ब से शुरू हुआ. इस बैठक में राजनीति से जुड़े तमाम मुद्दों पर मंथन चल रहा है.जिसमें शिवराज सिंह चौहान समेत प्रदेश के तमाम दिग्गज मंत्री और पदाधिकारी शामिल हैं. बैठक के विभिन्न सत्रों में राजनीतिक प्रस्ताव और कोरोना काल में किए गए कामों के प्रस्ताव पर चर्चा होनी है. मध्यप्रदेश में विपक्ष की भूमिका, आगामी राजनीतिक हालातों के अलावा कार्यसमिति सदस्यों को बीजेपी के काम करने के तरीके और भविष्य की योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया जाएगा. वहीं कोरोना संक्रमण काल में केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा किए गए कामों पर भी विस्तृत विचार विमर्श होना तय है .

virtual meet after 3 years
दीप प्रज्जवलन के साथ शुभारंभ

15 दिन में दूसरी बार सिंधिया के भोपाल पहुंचने से बढ़ी सियासी हलचल, शिवराज, वीडी शर्मा, नरोत्तम से मिले

लगभग तीन साल बाद बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति (MP Bjp Executive Committee Meeting) की बैठक हो रही है. प्रदेश कार्यालय से मुख्यमंत्री समेत कई पदाधिकारी जुड़े हैं. इस आयोजन के लिए पार्टी के प्रदेश कार्यालय को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. विष्णु दत्त शर्मा की प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति के बाद प्रदेश कार्यसमिति की ये पहली बैठक है.

कार्यसमिति में प्रदर्शनी का उद्घाटन

बीजेपी कार्यसमिति की बैठक के पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी प्रदेश प्रभारी सहित तमाम बीजेपी पदाधिकारियों ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा ने कहा कि प्रदर्शनी में मध्य प्रदेश और केंद्र सरकार की गरीब कल्याण योजनाओं का प्रदर्शन किया गया. साथ ही कोरोना काल के दौरान उठाए गए तमाम कदमों को इस में प्रदर्शित किया जा रहा है.

कांग्रेस पर ट्विटर वाला तंज

कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लेने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपनी पार्टी की पीठ थपथपाते हुए कांग्रेस पर तंज कसने का मौका नहीं जाने दिया. अपने संगठन की खासियत गिनाते हुए बोले कि यह बीजेपी पार्टी है जिसमें संगठन के जरिए सेवा होती है. वरना बाकी पार्टियां टीवी और ट्विटर तक रह गई हैं. ये पूछने पर कि इस बैठक में क्या है खास? तो मंत्री बोले कार्यसमिति की बैठक में सभी कुछ खास रहेगा. यह बैठक एक्चुअल और वर्चुअल दोनों तरीके से हो रही है.

सरकार क्यों चल रही है इसका मंत्र गृहमंत्री ने बताया

राजनीतिक प्रस्ताव वाली बात पर उन्होंने जवाब दिया कि हम राजनीति करते हैं तो बैठक में हर विषय पर बात होगी. आगामी उपचुनाव, संगठन और सरकार सभी पर चर्चा इस कार्यसमिति में होगी. मिश्रा ने कहा कि सत्ता और संगठन का बेहतर उदाहरण मध्यप्रदेश बीजेपी में दिखाई देता है. उन्होंने इसकी एक अहम वजह दोनों सरकारों के बीच के तालमेल को दिया. कहा दोनों में बेहतर समन्वय है इसलिए सरकार लंबे समय से चल रही है.

कार्यसमिति का कार्यक्रम (Executive Schedule)

  • पहले सत्र में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का संबोधन
  • दूसरे सत्र में दो प्रस्ताव- पहला राजनीतिक प्रस्ताव मौजूदा राजनीतिक हालात पर बीजेपी और विपक्ष की भूमिका पर व दूसरा प्रस्ताव कोरोना काल पर केंद्र और प्रदेश सरकार के सेवा कार्य पर
  • तीसरा सत्र आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा पर
  • चौथा और अंतिम समापन सत्र में सीएम शिवराज सिंह चौहान का संबोधन.

कार्यसमिति के अन्य सदस्य जो प्रदेश कार्यालय में कोरोना गाइड लाइन की वजह से मौजूद नहीं रहेंगे वो वर्चुअली जुड़ें हैं.

Last Updated : Jun 24, 2021, 1:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.