ETV Bharat / state

MP BJP कोर कमेटी की मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकले सिंधिया, देखें किस नेता ने क्या रिएक्शन दिया - कोर कमेटी में कई विषय शामिल हुए

मंगलवार को बीजेपी (MP BJP)प्रदेश मुख्यालय में कोर ग्रुप की बैठक (MP BJP core committee) से केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Scindia) अचानक बाहर आ गए. इसके बाद वह अपने आवास के लिए रवाना हो गए. उनके अचानक मीटिंग छोड़ने से मीडिया में हड़कंप मच गया. बाद में पता चला कि सिंधिया को फीवर है. कोर कमेटी के मेंबर्स को बताकर ही वह मीटिंग छोड़कर जा रहे हैं. इस मौके पर सिंधिया ने संकल्प लिया कि अगले साल होने वाले चुनाव में बीजेपी भारी बहुमत से जीतेगी. वहीं, इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने कहा कि राहलु गांधी की भारत जोड़ो यात्रा फ्लॉप रहेगी.

MP Bhopal Scindia left meeting
MP BJP कोर कमेटी की मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकले सिंधिया
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 1:36 PM IST

भोपाल। केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) द्वारा बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद वहां से निकलने से कई प्रकार की चर्चाएं चल पड़ीं. कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए सभी मेंबर्स को पहुंचना था. सभी सदस्य समय पर पहुंच गए और सिंधिया भी समय पर पहुंचे. लेकिन कुछ ही देर बाद सिंधिया का बैठक छोड़कर चले गए. बताया गया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया वायरल फीवर से पीड़ित हैं. इस कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इस बारे में सिंधिया का कहना है कि कोर ग्रुप के सदस्यों को बताकर ही वह मीटिंग छोड़कर जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर मध्यप्रदेश में खिलेगा. हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे.

MP BJP कोर कमेटी की मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकले सिंधिया

कैलाश विजयवर्गीय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना : वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश में संतों के साथ नर्मदा स्नान पर कहा कि दक्षिण से गोल टोपी पहन कर चले हैं. यहां आकर कुछ ना कुछ नाटक तो करेंगे ही. देश में राहुल गांधी की यात्रा कैसी भी रही हो पर मध्यप्रदेश में सुपर फ्लॉप रहेगी. कमलनाथ के मंदिर मस्जिद के रोजगार वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाकाल लोक जाकर देखें, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. कोर कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि उसकी कोर कमेटी में चर्चा की जाए.

BJP Mission 2023: भाजपा के नए कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू, गुजरात चुनाव में जिम्मेदारी सहित भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा

कोर कमेटी में कई विषय शामिल हुए : वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोर कमेटी में कई विषय शामिल किए गए हैं. पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा होगी. संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मूड में रहती है. जनहित के कार्य लगातार बीजेपी द्वारा किए जाते हैं. चुनाव से उन पार्टियों को डर लगता है जो सिर्फ घर में बैठकर प्रचार-प्रसार और बैठक के करते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में 365 दिन काम होता है. लगातार काम के मद्देनज़र कोर ग्रुप की बैठक होती रहती है. मध्य प्रदेश में जो नियुक्तियाँ होनी वो पार्टी के संज्ञान में है जो ज़िम्मेदार लोग हैं वो इस पर विचार करेंगे. तोमर ने भारत जोड़ो यात्रा को अप्रासंगिक इवेंट बताया.

भोपाल। केंद्रीय मंत्री सिंधिया (Union Minister Scindia) द्वारा बैठक शुरू होने के कुछ ही देर बाद वहां से निकलने से कई प्रकार की चर्चाएं चल पड़ीं. कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने के लिए सभी मेंबर्स को पहुंचना था. सभी सदस्य समय पर पहुंच गए और सिंधिया भी समय पर पहुंचे. लेकिन कुछ ही देर बाद सिंधिया का बैठक छोड़कर चले गए. बताया गया कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया वायरल फीवर से पीड़ित हैं. इस कारण वे बैठक में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. इस बारे में सिंधिया का कहना है कि कोर ग्रुप के सदस्यों को बताकर ही वह मीटिंग छोड़कर जा रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2023 में कमल का फूल फिर मध्यप्रदेश में खिलेगा. हम साथ में बैठकर जीत का संकल्प लेंगे.

MP BJP कोर कमेटी की मीटिंग बीच में छोड़कर बाहर निकले सिंधिया

कैलाश विजयवर्गीय ने साधा राहुल गांधी पर निशाना : वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी द्वारा मध्य प्रदेश में संतों के साथ नर्मदा स्नान पर कहा कि दक्षिण से गोल टोपी पहन कर चले हैं. यहां आकर कुछ ना कुछ नाटक तो करेंगे ही. देश में राहुल गांधी की यात्रा कैसी भी रही हो पर मध्यप्रदेश में सुपर फ्लॉप रहेगी. कमलनाथ के मंदिर मस्जिद के रोजगार वाले बयान पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि महाकाल लोक जाकर देखें, कितने लोगों को रोजगार मिल रहा है. कोर कमेटी की बैठक में राहुल गांधी की यात्रा की चर्चा के सवाल पर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि यात्रा इतनी महत्वपूर्ण नहीं है कि उसकी कोर कमेटी में चर्चा की जाए.

BJP Mission 2023: भाजपा के नए कार्यालय में बैठकों का दौर शुरू, गुजरात चुनाव में जिम्मेदारी सहित भारत जोड़ो यात्रा पर चर्चा

कोर कमेटी में कई विषय शामिल हुए : वहीं, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कोर कमेटी में कई विषय शामिल किए गए हैं. पार्टी के आगामी कार्यक्रम पर चर्चा होगी. संगठन के कार्यक्रमों पर चर्चा होगी. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा कि बीजेपी हमेशा चुनावी मूड में रहती है. जनहित के कार्य लगातार बीजेपी द्वारा किए जाते हैं. चुनाव से उन पार्टियों को डर लगता है जो सिर्फ घर में बैठकर प्रचार-प्रसार और बैठक के करते हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि बीजेपी में 365 दिन काम होता है. लगातार काम के मद्देनज़र कोर ग्रुप की बैठक होती रहती है. मध्य प्रदेश में जो नियुक्तियाँ होनी वो पार्टी के संज्ञान में है जो ज़िम्मेदार लोग हैं वो इस पर विचार करेंगे. तोमर ने भारत जोड़ो यात्रा को अप्रासंगिक इवेंट बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.