भोपाल। कुशाभाउ ठाकरे इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में सीएम राइज विद्यालयों के तीन दिवसीय स्टेप बैक विमर्श कार्यक्रम का शुभारंभ किया. प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी ने प्रदेश में शिक्षा के नये सौपान रच रहे हैं. सीएम राइज विद्यालयों के सफलतापूर्ण एक साल पूरा होने पर सभी शिक्षकों को बधाई दी.
इतिहास नहीं बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं शिक्षक: प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा रश्मि अरूण शमी ने कहा कि " सीएम राइज विद्यालयों को अस्तित्व में लाने का आरंभ कलेक्टिव विजनिंग से हुआ. उन्होंने प्रेजेंटेशन के माध्यम से सीएम राइज विद्यालयों के विगत एक वर्ष में हुए कृत कार्यों, उपलब्धियों, चुनौतियों एवं भविष्य की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला. प्रथम चरण में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत 274 सीएम राइज विद्यालयों में शिक्षण प्रारंभ हो चुका है. इनमें 53 जिला स्तर, 142 तहसील स्तर एवं 79 क्लस्टर स्तर के सीएम राइज विद्यालय शामिल हैं. सीएम राइज विद्यालयों में बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम को लेकर गत वर्षों के आंकड़ों के आंकलन के साथ भविष्य की कार्ययोजना साझा की. उन्होंने विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति की महत्ता पर भी जोर दिया. सीएम राइज विद्यालयों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शिक्षकों को कहा कि आप सिर्फ इतिहास नहीं बच्चों का भविष्य गढ़ रहे हैं."
कार्य-योजना पर होगी विमर्श: स्कूल शिक्षा अधिकारी शमी ने कहा कि "तीन दिवसीय विमर्श में सीएम राइज विद्यालयों में विभिन्न सत्रों में विगत वर्ष संपादित कार्यों की सफलता और कठिनाइयों पर विश्लेष्णात्मक चर्ची की. साथ ही आगामी कार्य-योजना पर विमर्श किया जायेगा." इस अवसर पर आयुक्त लोक शिक्षण अनुभा श्रीवास्तव ने कहा कि "सीएम राइज विद्यालयों के सफलतम एक वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष्य में कृत कार्यों की समीक्षा, उपलब्धियां, चुनौतियां एक दूसरे से साझा करना एवं भविष्य की कार्ययोजना बनाना इस तीन दिवसीय विमर्श का उद्देश्य है. बेस्ट प्रैक्टिसेज के हर संभव कार्यान्वयन के लिए स्कूल शिक्षा विभाग प्रतिबद्धता से कार्यरत है."