दिल्ली/भोपाल। मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह ने राज्यसभा के शीतकालीन सत्र में सतना जिले में फैले प्रदूषण का मुद्द उठाया है. उन्होंने कहा है कि सतना जिला वर्तमान में सीमेंट फैक्ट्रियों का हब बनता जा रहा है. इन सीमेंट फैक्ट्रियों के कारण जिले में बहुत ज्यादा प्रदूषण फैल रहा है और वहां के लोगों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि इन सीमेंट फैक्ट्रियों के कारण वहां के लोगों को हार्ट से संबंधित बीमारियां हो रही हैं. उन्होंने कहा कि सतना की सीमेंट फैक्ट्रियों में जो प्रदूषण रोधी संयंत्र लगना चाहिए, वो किसी भी फैक्ट्री में नहीं लगा है. उन्होंने केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि, सीमेंट फैक्ट्रियों में प्रदूषण रोकने के लिए संयंत्र लगने चाहिए और प्रदूषण से होने वाली बीमारियों के लिए अस्पताल या डिस्पेंसरी की व्यवस्था होनी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा है कि फैक्ट्रियों में काम करने वालों को और वहां के स्थानीय निवासियों को पहले की तरह गुड़ बांटा जाए.