भोपाल। मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग एकेडमी में चल रही 63वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में आज हुए टीम इवेंट हरियाणा और गुजरात की टीम के नाम रहे. जहां अलग-अलग इवेंट्स में दोनों टीमों ने स्वर्ण पदक जीता.
महिला वर्ग में 50 मीटर राइफल प्रोन जूनियर और सीनियर वर्ग के मुकाबले आज खेले गए. जहां सीनियर वर्ग में गुजरात की टीम ने 1846.7 अंकों के साथ स्वर्ण पदक जीता. वही पंजाब की टीम ने 1841.9 अंकों के साथ रजत पदक और तमिलनाडु की टीम ने 1838.9 अंकों के साथ कांस्य पदक हासिल किया.
इसी तरह जूनियर वर्ग में हरियाणा की टीम 1845.8 अंकों के साथ पहले नंबर पर रही, जबकि पंजाब की टीम 1829.6 अंकों के साथ दूसरे और महाराष्ट्र की टीम 1825.2 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही और मध्यप्रदेश की टीम पांचवे नंबर पर रही.
बता दें कि, इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से करीब 7472 शूटर्स ने भाग लिया था. ये टूर्नामेंट 7 दिसंबर से 4 जनवरी 2020 तक चलेगा.