भोपाल। कांग्रेस का आरोप है कि बिजली बिल कंपनियों द्वारा अवैध वसूली के नाम पर लोगों पर दबाव बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस ने मांग की है कि 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली बिल फिक्स किया जाए. वहीं, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि जहां से भी इस तरह की शिकायतें आती हैं, उसकी जांच कराई जाती है. मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष का हंगामा बढ़ते देखकर विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने निर्देश दिए कि ये पूरे प्रदेश की समस्या है. इसलिए बिजली के बिलों की जांच कराई जाए.
ध्यानाकर्षण के दौरान उठाया मुद्दा : कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा और पांची लाल मीणा ने ध्यानाकर्षण के दौरान बिजली बिलों की गड़बड़ी का मुद्दा उठाया. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने भोपाल के वार्ड क्रमांक 26 में बिजली बिलों की वसूली किए जाने के मामले पर ऊर्जा मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया. वहीं कांग्रेस विधायक पांची लाल मेढा ने आरोप लगाया कि यह स्थिति सिर्फ भोपाल की नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की है. प्रदेश के कई इलाकों में बिना मीटर कनेक्शन की ही लोगों को बिजली के बिल थमाए जा रहे हैं. बिजली बिल द्वारा लोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है.
कई विधायकों ने सरकार को घेरा : एक के बाद एक कई कांग्रेस विधायकों ने बिजली बिलों में गड़बड़ी को लेकर सरकार पर आरोप लगाया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जब जवाब देने के लिए खड़े हुए तो कांग्रेस विधायकों ने यह कहते हुए विरोध शुरू कर दिया कि वे सदन में मंत्री का झूठ सुनने नहीं आए हैं. मंत्री ने कहा कि इस तरह की जहां से भी शिकायत आती है तो सरकार उसकी लगातार जांच कराती है.