नर्मदापुरम। मध्य प्रदेश में 230 विधानसभा के चुनाव के लिए वोटिंग सुबह 7:00 बजे से शुरू हो गई है, जो शाम 6:00 तक चलेगी सुबह से ही लोग में मतदान के लिए खास आवश्यक देखा जा रहा है. फिल्म दंगल के डायरेक्टर नितेश तिवारी के भाई ब्रह्मेश तिवारी भी मुंबई से मतदान करने इटारसी पहुंचे. इटारसी के शासकीय गांधीनगर स्कूल में उन्होंने अपना मतदान किया, साथ ही उन्होंने सभी लोगों से मतदान करने की अपील भी की. उल्लेखनीय की इटारसी में मतदान के लिए नागरिकों में उत्साह देखा जा रहा है, बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल मतदान केंद्र पर लगा हुआ है, सुबह से मतदान करने का सिलसिला निरंतर जारी है. बीजेपी से प्रत्याशी डॉ. सीतासरन शर्मा सपत्नीक कल्पना शर्मा के साथ मतदान करने पहुंचे, इटारसी के मतदान केंद्र 216 महाराष्ट्र स्कूल के मतदान केंद्र पर पहुंचे. भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर शर्मा ने प्रदेश में फिर से बीजेपी सरकार बनने का दावा किया और दो तिहाई बहुमत से बीजेपी की सरकार बनायेगे.
सुबह से मतदान केंद्र पर मतदाताओं की भीड़ कम देखने को मिल रही है लेकिन मतदान का प्रतिशत कम ही देखने को मिल रहा है, मतदान के लिए दिव्यांग भी आगे आ रहे हैं. हालांकि की दोपहर बाद मतदान का प्रतिशत बढ़ाने की संभावना व्यक्त की जा रही है