भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हर दिन सौगातों का पिटारा खुल रहा है. अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बिजली के झटके से राहत देने के नाम पर बड़ा ऐलान किया है. बदनावर की सभा में कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक की बिजली माफ की जाएगी. जबकि 200 यूनिट तक बिजली हाफ होगी. खास बात ये है कि ये रियायत सबके लिए होगी.
बदनावर में कमलनाथ का बड़ा बयान: बदनावर की सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को हम नारी सम्मान योजना में पंद्रह सौ रुपए हर महीने देंगे. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पहली दफा ये एलान कर रहे हैं कि इस बार 100 रुपए 100 यूनिट नहीं. 100 रुपए की बिजली माफ होगी और 200 यूनिट हाफ होगी. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दिल और दिमाग में केवल जनता की भलाई का विचार है.
2018 के चुनाव में बिजली ने दिलाई कांग्रेस को जीत: 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने 100 यूनिट तक सभी परिवारों को 100 रुपए महीने का बिजली बिल देने का वचन दिया था. वहीं किसानों को भीबड़ी राहत देते हुए ये कहा गया था कि जो किसान 10 हार्स पॉवर तक की बिजली का इस्तेमाल करेंगे उन सभी किसानों का हाफ बिजली बिल माफ हो जाएगा. यानि किसानों को आधी बची शेष राशि ही जमा करनी होगी. इन वचनों को असर भी हुआ था. बिजली के झटके से त्रस्त जनता ने कांग्रेस को जिता कर सत्ता तक पहुंचा दिया था.
2018 में भी बिजली के मुद्दे पर हुई शह और मात: 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी एक के बाद एक सौगातों की झड़ी लगा रही हैं. ठीक यही सीन 2018 में भी बना था उस समय भी तू डाल-डाल तो मैं पात पात के अंदाज में. सीएम शिवराज चौथी पारी की तैयारी में तब 200 रुपए महीने बिल वाली संबल योजना लेकर आए. तो कांग्रेस ने इसके काउंटर में 100 यूनिट तक केवल 100 रुपए बिजली के बिल का दांव चल दिया. जो कारगर भी रहा था. एक बार फिर बिजली को लेकर ही सौगातों की झड़ी हैं. 65 लाख से कहीं ज्यादा हैं, प्रदेश में ऐसे बिजली उपभोक्ता जो ऐसे वादों पर अमल होने के बाद इन सौगातों के लाभार्थी बन जाएंगे.