ETV Bharat / state

2023 में बिजली के सहारे कमलनाथ की नैया लगेगी पार! जानें मिलेगी जीत या होगी हार

चुनावी साल में राजनीतिक पार्टियां एक के बाद एक ऐलान करने में जुटी हुई है. बीतें दिन जहां सीएम शिवराज ने युवाओं को लेकर ऐलान किया तो वहीं गुरुवार को कमलनाथ ने 100 यूनिट तक की बिजली माफ करने का वादा किया है.

Kamal Nath former CM
कमलनाथ पूर्व सीएम
author img

By

Published : May 18, 2023, 6:42 PM IST

बिजली के सहारे कमलनाथ की नैया लगेगी पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हर दिन सौगातों का पिटारा खुल रहा है. अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बिजली के झटके से राहत देने के नाम पर बड़ा ऐलान किया है. बदनावर की सभा में कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक की बिजली माफ की जाएगी. जबकि 200 यूनिट तक बिजली हाफ होगी. खास बात ये है कि ये रियायत सबके लिए होगी.

बदनावर में कमलनाथ का बड़ा बयान: बदनावर की सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को हम नारी सम्मान योजना में पंद्रह सौ रुपए हर महीने देंगे. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पहली दफा ये एलान कर रहे हैं कि इस बार 100 रुपए 100 यूनिट नहीं. 100 रुपए की बिजली माफ होगी और 200 यूनिट हाफ होगी. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दिल और दिमाग में केवल जनता की भलाई का विचार है.

2018 के चुनाव में बिजली ने दिलाई कांग्रेस को जीत: 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने 100 यूनिट तक सभी परिवारों को 100 रुपए महीने का बिजली बिल देने का वचन दिया था. वहीं किसानों को भीबड़ी राहत देते हुए ये कहा गया था कि जो किसान 10 हार्स पॉवर तक की बिजली का इस्तेमाल करेंगे उन सभी किसानों का हाफ बिजली बिल माफ हो जाएगा. यानि किसानों को आधी बची शेष राशि ही जमा करनी होगी. इन वचनों को असर भी हुआ था. बिजली के झटके से त्रस्त जनता ने कांग्रेस को जिता कर सत्ता तक पहुंचा दिया था.

  1. चुनावी साल में शिवराज सरकार का नया दांव, आधी आबादी के बाद अब युवाओं पर फोकस
  2. गृह मंत्री मिश्रा ने नीतीश कुमार को बताया पलटू राम, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के इंजीनियर को किया निलंबित

2018 में भी बिजली के मुद्दे पर हुई शह और मात: 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी एक के बाद एक सौगातों की झड़ी लगा रही हैं. ठीक यही सीन 2018 में भी बना था उस समय भी तू डाल-डाल तो मैं पात पात के अंदाज में. सीएम शिवराज चौथी पारी की तैयारी में तब 200 रुपए महीने बिल वाली संबल योजना लेकर आए. तो कांग्रेस ने इसके काउंटर में 100 यूनिट तक केवल 100 रुपए बिजली के बिल का दांव चल दिया. जो कारगर भी रहा था. एक बार फिर बिजली को लेकर ही सौगातों की झड़ी हैं. 65 लाख से कहीं ज्यादा हैं, प्रदेश में ऐसे बिजली उपभोक्ता जो ऐसे वादों पर अमल होने के बाद इन सौगातों के लाभार्थी बन जाएंगे.

बिजली के सहारे कमलनाथ की नैया लगेगी पार

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले हर दिन सौगातों का पिटारा खुल रहा है. अब पूर्व सीएम कमलनाथ ने प्रदेशवासियों को बिजली के झटके से राहत देने के नाम पर बड़ा ऐलान किया है. बदनावर की सभा में कमलनाथ ने कहा कांग्रेस की सरकार आने पर 100 यूनिट तक की बिजली माफ की जाएगी. जबकि 200 यूनिट तक बिजली हाफ होगी. खास बात ये है कि ये रियायत सबके लिए होगी.

बदनावर में कमलनाथ का बड़ा बयान: बदनावर की सभा में पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि माताओं बहनों को हम नारी सम्मान योजना में पंद्रह सौ रुपए हर महीने देंगे. कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देंगे. उन्होंने कहा कि इसके बाद पहली दफा ये एलान कर रहे हैं कि इस बार 100 रुपए 100 यूनिट नहीं. 100 रुपए की बिजली माफ होगी और 200 यूनिट हाफ होगी. कमलनाथ ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे दिल और दिमाग में केवल जनता की भलाई का विचार है.

2018 के चुनाव में बिजली ने दिलाई कांग्रेस को जीत: 2018 के विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ने 100 यूनिट तक सभी परिवारों को 100 रुपए महीने का बिजली बिल देने का वचन दिया था. वहीं किसानों को भीबड़ी राहत देते हुए ये कहा गया था कि जो किसान 10 हार्स पॉवर तक की बिजली का इस्तेमाल करेंगे उन सभी किसानों का हाफ बिजली बिल माफ हो जाएगा. यानि किसानों को आधी बची शेष राशि ही जमा करनी होगी. इन वचनों को असर भी हुआ था. बिजली के झटके से त्रस्त जनता ने कांग्रेस को जिता कर सत्ता तक पहुंचा दिया था.

  1. चुनावी साल में शिवराज सरकार का नया दांव, आधी आबादी के बाद अब युवाओं पर फोकस
  2. गृह मंत्री मिश्रा ने नीतीश कुमार को बताया पलटू राम, पुलिस हाउसिंग कारपोरेशन के इंजीनियर को किया निलंबित

2018 में भी बिजली के मुद्दे पर हुई शह और मात: 2023 के विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस और बीजेपी एक के बाद एक सौगातों की झड़ी लगा रही हैं. ठीक यही सीन 2018 में भी बना था उस समय भी तू डाल-डाल तो मैं पात पात के अंदाज में. सीएम शिवराज चौथी पारी की तैयारी में तब 200 रुपए महीने बिल वाली संबल योजना लेकर आए. तो कांग्रेस ने इसके काउंटर में 100 यूनिट तक केवल 100 रुपए बिजली के बिल का दांव चल दिया. जो कारगर भी रहा था. एक बार फिर बिजली को लेकर ही सौगातों की झड़ी हैं. 65 लाख से कहीं ज्यादा हैं, प्रदेश में ऐसे बिजली उपभोक्ता जो ऐसे वादों पर अमल होने के बाद इन सौगातों के लाभार्थी बन जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.